BPSC TRE-3 2025: आज कभी भी जारी हो सकता है TRE 3 के नियुक्ति पत्र, जानें कब से है ज्वाइनिंग


BPSC TRE-3 2025 के सफल अभ्यर्थियों का इंतेजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्कूलों का आवंटन कर दिया है। आइए जानते हैं किस शिक्षक को कहां जगह मिली है। बता दें कि टीआरई-3 में कुल 51389 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी, जिन्हें 9 मार्च को सीएम नीतीश नियक्ति पत्र दिया था। 

इसमें अरवल, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शिवहर का रेंडमाइजेशन पूरा हो चुका है। वहीं आज 14 जिलों अररिया, बक्सर, जमुई, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढी, सीवान, सुपौल और पश्चिमी चंपारण का रेंडमाइजेशन पूरा हो गया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

नियुक्ति पत्र से पहले शिक्षा मंत्री के आवास का किया था घेराव 

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि, 24 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। मंत्री जब वहां पहुंचे, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें सड़क पर भी घेर लिया, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई।

जारी है इतने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नियुक्ति पत्र से पहले 51,389 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया न केवल शिक्षकों के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि यह बिहार की सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। एक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और डिजिटल प्रक्रिया के जरिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर बच्चे को योग्य शिक्षक मिल सके।

शिक्षकों को कैसे मिलेगा स्कूल आवंटन

दरअसल, शिक्षकों को उनके स्कूल आवंटन की जानकारी SMS के माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इसके आलावा सूचना शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। किसी त्रुटि या समस्या की स्थिति में जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।