Heavy Rain Alert: बिहार के इन 27 जिलों में होगी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: बिहार के लोग सावधान हो जाइए, पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लेकिन आज और कल मौसम का विकराल रूप देखने को मिलने की संभावना है।

Heavy Rain Alert: बिहार में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से छाए बादलों ने अब गंभीर रूप ले लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। 

17 और 18 अप्रैल को पूरे बिहार में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके अलावा बिजली गिरने की भी आशंका है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

इन 24 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार आज पूरे बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। लेकिन अररिया और किशनगंज में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 

इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया 

इस दौरान इन 12 जिलों में हवा की गति झोंको के साथ हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। इसके अलावा मेघगर्जन, व्रजपात की अधिक संभावना है। इसीलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी पटना सहित शेष 26 जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी। मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। इसीलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में न सिर्फ भारी बारिश होगी बल्कि मेघगर्जन, बिजली चमकने और बिजली गिरने की संभावनाएं भी काफी अधिक हैं। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। पटना समेत राज्य के बाकी 26 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

खासतौर पर गया, नवादा और औरंगाबाद जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 19 और 20 अप्रैल तक पूर्वी बिहार के कई हिस्सों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड में रखा गया है और सभी जिलों में प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।