Patna School Timing: भीषण गर्मी के कारण पटना के स्कूलों का बदला समय, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

Patna School Timing: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती गर्मी कारण जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों का समय बदल दिया है। जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल 11:45 बजे तक ही संचालित रहेगी।

Patna School Timing: राजधानी पटना में बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक पूर्वाह्न 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

इस विषय में पटना के डीएम डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने पत्र जारी किया है, जिसमें लिखा है जिले में बढ़ रहे अधिक तापमान और भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसलिए पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जिले के सभी विद्यालयों में पूर्वाह्न 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Patna School Timing
Patna School Timing

11:45 बजे तक बंद हो जायेंगे स्कूल 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, गर्मियों के वजह से पटना के स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 या 7:00 बजे से शुरू होता है और दोपहर 12:30 या 1:00 बजे तक चलता है। लेकिन अब इस नए आदेश के बाद सभी स्कूलों को अपनी समय सारणी में तुरंत बदलाव करना होगा। कई निजी स्कूलों में जहां पहले 1:30 बजे तक कक्षाएं चलती थीं, अब उन्हें भी 11:45 बजे से पहले शिक्षण कार्य समाप्त करना होगा। 

30 अप्रैल तक लागू रहेगा ये टाइमिंग

नोटिस में कहा गया है कि अधिक तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में जिले के सभी स्कूल में सुबह 11:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि यह आदेश आज यानी 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना के जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई भी स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र 11:45 बजे के बाद तक खुला पाया गया, तो संबंधित स्कूल प्रशासन या केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि गर्मी से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को निर्धारित समय से पहले स्कूल न भेजें।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।