Patna University Student Union Elections: पटना यूनिवर्सिटी के इस छात्रा ने खुले आम दिया चैलेंज, कहा-सीने पर मारो गोली – जाने पूरा मामला 

Bihar News: पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में सलोनी राज निर्दलीय मैदान में हैं। बीदे बुधवार को उनके समर्थकों के साथ मारपीट को लेकर वह भड़क गई है।

Patna University Student Union Elections: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में मारपीट, फायरिंग, एक-दूसरे पर हमला सहित वो सभी चीजें हो रही हैं, जिसके लिए पटना छात्रसंघ का चुनाव विख्यात है। पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को होना है। 

अभी प्रचार अभियान जोरों पर है। इस बीच गोलीबारी, मारपीट, एक-दूसरे के सहयोगियों पर हमला सहित हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हिंसा की इन घटनाओं के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर पटना छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा एक वीडियो सामने आया, जिसमें पीयू चुनाव की एक प्रत्याशी भयंकर गुस्से में नजर आ रही हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं सलोनी राज

वीडियो में सलोनी राज यह भी कह रही हैं कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं, जो भी यह कर रहा है, उसे मैं ओपन चैलेंज देती हूं कि मेरे सीने में गोली मारे. तुम लोग अपने आप को समझते क्या हो। एक लड़की अगर अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम्हें मिर्ची क्यों लग रही है।  इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी, निर्दलीय जीतेंगे हम। तुम लोगों को क्या लगता है कि मुझे डरा दोगे, मैं नहीं रुकूंगी। 

सलोनी ने कहा, सीने पर गोली ठोको

छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों पर हुए हमले को लेकर सलोनी राज ने हमला करने वालों को ओपन चैलेंज दिया। सलोनी राज का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो यह कहती सुनाई दे रही है कि मेरे सिर पर गोली चलाओ, लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो। 

पटना यूनिवर्सिटी में मारपीट और फायरिंग

छात्रसंघ चुनाव के पहले पटना यूनिवर्सिटी में लगातार उठा-पटक की खबरें आ रही हैं। मंगलवार को राजधानी के प्रतिष्ठित पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई थी। वहीं बुधवार को महासचिव पद की उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई। इस घटना को जब एक पत्रकार ने कवरेज किया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया गया, जिसके बाद से सलोनी राज ने यह आरोप लगाया।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।