UPSC Topper From Bihar: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC 2024 के फाइनल रिजल्ट में बिहार के इन अभ्यर्थियों ने टॉप-20 में अपना स्थान बनाया है। इसमें सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के राज कृष्ण झा आठवीं, बक्सर के राजपुर प्रखंड के कुसरूपा निवासी हेमंत 13वीं और जमुई की संस्कृति त्रिवेदी 17वीं रैंक प्राप्त की हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
बिहार के तीन अभ्यर्थी टॉप 20 में शामिल

बिहार के सीतामढ़ी निवासी राज कृष्ण को यूपीएससी परीक्षा में 8वां रैंक मिला है। वहीँ, बक्सर के हेमंत मिश्रा ने 13वें स्थान पर कब्जा किया है। जमुई की संस्कृति त्रिवेदी को 17वां रैंक मिला है। वहीं पटना व बक्सर समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने भी सफलता हासिल की है।
1. रैंक 8 पर राज कृष्ण झा
सीतामढ़ी के अथरी गांव निवासी राज कृष्ण झा ने आठवीं रैंक हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है। राज कृष्ण फिलहाल कोल्हापुर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में असिस्टेंट मैंनेजर के पद पर कार्यरत हैं। देश की सबसे कठिन परीक्षा में एक यूपीएससी सीएसई 2024 पास करने वाले राज कृष्ण झा की सफलता गांव ही नहीं पूरे बिहार में खुशी है।
ग्रामीणों का कहना है कि जॉब में रहने के बावजूद कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर राजकृष्ण झा ने सफलता पाई। उन्होंने मोतिलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेन्कोलॉजी से 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हासिल की। इसके बाद उन्हें एचपीसीएच में नौकरी मिल गई। नौकरी करते हुए राज कृष्ण झा ने यूपीएससी की तैयारी की और सफलता पाई।
2. बक्सर के हेमंत को मिली 13 वीं रैंक
वहीं बक्सर जिले के कुसरूपा गांव निवासी हेमंत मिश्रा ने 13वां स्थान हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया। रोशन यूपी के मिर्जापुर में एसडीएम हैं। यूपीएसपी में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की और एसडीएम बन गए। नौकरी करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और इस बार यूपीएससी की परीक्षा में 13वां स्थान हासिल किया।
3. जमुई की संस्कृति को रैंक 17
बिहार के जमुई की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी ने UPSC 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। इससे पहले 2022 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 352वां प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और मां सुनीता त्रिवेदी ने हर समय उनका हौसला बढ़ाया है।