Bihar JEE Main Topper 2025: बिहार के लाल ने किया JEE Main 2025 में टॉप, 24 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल

Bihar JEE Main Topper 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई (मेन) 2025 के नतीजे जारी कर दिए। इस साल JEE Main में बिहार के रहने वाले हर्ष झा ने 100 परसेंटाइल लाकर इतिहास रच दिया है।

Bihar JEE Main Topper 2025: बिहार के बेगूसराय के इस होनहार ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की और दिल्ली का टॉपर बनकर सबका दिल जीत लिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर पाया।

इनमें दिल्ली के दो चैंपियन शामिल हैं, और हर्ष झा उनमें से एक हैं। हर्ष मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली में रहकर उन्होंने अपनी मेहनत से ये बड़ा मुकाम हासिल किया, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

बिहार में अब्दुल्लाह ने रचा इतिहास 

बिहार के अब्दुल्लाह राज्य टॉपर रहे हैं। उन्हें 99.9945499 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं। पहले सत्र में 14 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला था। इस बार के 24 टॉपर्स में सबसे अधिक 7 छात्र राजस्थान से हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी से 3-3, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली से 2-2, तथा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र हैं। 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वालों में 21 छात्र सामान्य वर्ग में शामिल हैं।

इन 24 छात्रों ने स्कोर किया 100 पर्सेंटाइल

क्रम संख्याआवेदन संख्याराज्यउम्मीदवार का नामएनटीए स्कोर
1250310016185पश्चिम बंगालदेवदत्ता माझी100
2250310564942आंध्र प्रदेशसाई मनोरज्ञा गुथिकोंडा100
3250310002966राजस्थानमोहम्मद अनस100
4250310009213राजस्थानआयुष सिंघल100
5250310013515पश्चिम बंगालअर्चिस्मान नंदी100
6250310017038महाराष्ट्रआयुष रवि चौधरी100
7250310034153राजस्थानलक्ष्य शर्मा100
8250310034720कर्नाटककुशाग्र गुप्ता100
9250310070785तेलंगानाहर्ष ए गुप्ता100
10250310090488गुजरातआदित प्रकाश भगड़े100
11250310133572दिल्लीदक्ष100
12250310143408दिल्लीहर्ष झा100
13250310150634राजस्थानरजित गुप्ता100
14250310210195उत्तर प्रदेशश्रेयस लोहिया100
15250310236696राजस्थानसक्षम जिंदल100
16250310254844उत्तर प्रदेशसौरव100
17250310255592तेलंगानावंगला अजय रेड्डी100
18250310296087महाराष्ट्रसानिध्य साराफ100
19250310299968महाराष्ट्रविशद जैन100
20250310312145राजस्थानअर्नव सिंह100
21250310391420गुजरातशिवेन विकास तोष्णीवाल100
22250310469257उत्तर प्रदेशकुशाग्र बैंगा100
23250310569571राजस्थानओम प्रकाश बेहेरा100
24250310746461तेलंगानाबानी ब्रता माझी100

हर्ष ने बताया सफलता का राज 

हर्ष ने बताया कि वो रोज़ 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका रूटीन इतना पक्का था कि कोई कसर नहीं छूटी। सुबह वो मुश्किल सब्जेक्ट्स जैसे मैथ्स पर फोकस करते, क्योंकि उन्हें ये सबसे टफ लगता था। शाम को आसान टॉपिक्स की प्रैक्टिस करते। हर्ष के पिता एक टीचर हैं, जिनका सपोर्ट उनकी इस कामयाबी की बड़ी वजह रहा।  हर्ष ने कहा, “मैंने इतने शानदार रिजल्ट की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई।” 


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।