High Paying Courses: नौकरी की टेंशन से पाएं छुटकारा, 12वीं के बाद स्टूडेंट्स करें ये डिमांडिंग कोर्स, मिलेगी अच्छी सैलरी!

High Paying Courses: कक्षा 12वीं के बाद सही कोर्स चुन पाना आसान नहीं होता है। सही कोर्स में एडमिशन लेकर आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए मेडिकल, आईटी, इंजीनियरिंग जैसी फील्ड्स बेस्ट हैं।

High Paying Courses: कक्षा 12वीं पास करने के बाद युवा किसी ऐसे कोर्स की तलाश में होते हैं जिन्हें करने के बाद वे जल्द से जल्द नौकरी करना शुरू कर दें। इसके लिए वे खूब रिसर्च करते हैं और जान-पहचान वाले, रिश्तेदारों और बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशविरा भी करते हैं। 

बड़ों से सलाह मिलती तो है पर वह टीचर, डॉक्टर आदि बनने की सलाह देते हैं, जिसमें नौकरी को लेकर थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सों के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें करने के बाद आपको जल्दी नौकरी मिलने के आसार बन जाते हैं।

12वीं के बाद स्टूडेंट्स इन कोर्स को जरूर करें 

1. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग

अगर आप मैथ से 12वीं पास है और इंजीनियर बनने का सपना है तो आप बीटेक कर सिविल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियरिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर जल्दी नौकरी चाहिए तो आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको 15 लाख तक सालाना पैकेज की नौकरी देश-विदेश में मिल सकती है।

2. मरीन इंजीनियरिंग

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के अलावा आप मरीन इंजीनिरिंग पर भी ध्यान दे सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप नेवी में नेवल आर्किटेक्ट और मरीन इंजीनियर बन सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको आसानी से 12 लाख तक के पैकेज की नौकरी मिल सकती है।

3. जेनेटिक इंजीनियरिंग

अगर आप मरीन इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग दोनों नहीं करना चाहते हैं तो आप जेनेटिक इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप रिसर्च साइंटिस्ट या फिर जेनेटिक इंजीनियर पद पर नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको शुरुआत में 10 लाख तक के पैकेज आसानी से मिल सकते हैं।

4. BMLT (बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी)

अगर आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप एमबीबीएस या बीडीएस या फिर बीएमएएस की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं लेकिन इसमें आपको काफी वक्त लग सकता है। लेकिन अगर आपको जल्दी नौकरी पानी है तो आप BMLT कोर्स कर सकते हैं। इससे आप पैथालॉजिस्ट या फिर लैब टेक्निशियन की नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद छात्रों को 6 लाख रुपये तक की नौकरी मिल सकती है।

5. एआई/डेटा एनालिसिस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिसिस आज हर इंडस्ट्री में अपनी अहमियत रखता है। इन कोर्सेस में विशेषज्ञता हासिल करने से आप विभिन्न बिजनेस और तकनीकी क्षेत्रों में हाई सैलरी वाली नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

एआई, मशीन लर्निंग, और बिजनेस एनालिटिक्स के कोर्स से आप कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 12वीं या बैचलर के बाद इन कोर्सेस में एडमिशन लेकर आप अपने करियर को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।


About Author

Suhani Singh

मेरा नाम सुहानी सिंह, मैं पेशे से कंटेंट राइटर हूँ, और मुझे नौकरी/शिक्षा के क्षेत्र में कंटेंट लिखना बेहद पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई Patna University, पटना से पूरी की है। मुझे इस फिल्ड में योगदान देते हुए पिछले 4 सालों का अनुभव प्राप्त हुआ है।