RR Vs KKR: आज, यानि 26 मार्च 2025 को, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा। दोनों ही टीमें को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना जीत का खता खोलने को बेक़रार है। …. तो चलिए जानते है किसका पलड़ा भारी।
RR Vs KKR 6th Match Details
टूर्नामेंट | IPL 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) |
स्थान | Barsapara Cricket Stadium, Guwahati |
मैच नंबर | 6th Match |
तारीख | 26 March 2025 |
समय | शाम 7:00 बजे (भारतीय समय अनुसार) |
लाइव प्रसारण (Live Forecast) | Jiohotstar, Star Sports Network |
RR Vs KKR 6th Match Pitch Report
कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वला आईपीएल का छठा मुकाबला आज (26 मार्च 2025) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यंहा का पिच बल्लेबाज़ी के लिए आदर्श मन जाता है और गेंदबाज़ों को भरपूर मार पार्टी है। इस पिच ओश का अहम् रोल है जिसके कारन मैच में बदलाव देखने को मिल सकते है।
आज के इस मुकाबले में हाई स्कोरिंग देखने का मिल सकता है, अभी तक खेले गए 4 आईपीएल मुकाबले में दो मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती और एक मुकाबला चेस करने वाली टीम जीती है। वही एक मैच बेनतीजा रहा है। इस पिच में सबसे हाईएस्ट टीम स्कोर 199/4 है, जिसे राजस्थान ने साल 2023 में दिल्ली के खिलाफ बनाया था। यंहा का औसत पहले पारी का स्कोर 180 रन रहा है।
अगर बात करे आज के मौसम का तो गुवाहटी में मौसम काफी गर्म रहेगा, तेज़् घूप के साथ साथ काफी गर्मी रहने वाली है। आज के मैच में बारिश की कोई सम्भावना नहीं है, और इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
RR Vs KKR टीमों की वर्तमान स्थिति
राजस्थान रॉयल्स (RR): अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करने के बाद, RR की नजरें इस मैच में जीत पर होंगी। टीम के कप्तान रियान पराग गुवाहाटी में अपने घरेलू मैदान पर कप्तानी करेंगे, जो उनके लिए काफी महत्व रखता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): डिफेंडिंग चैंपियन KKR ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना किया था। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में सुधार की आवश्यकता है।
RR Vs KKR Head to Head Matches
अगर बात करे दोनों टीमों के बिच खेले गए हेड तो हेड मुकाबले की तो, दोनों ही टीमों ने अभी तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 30 मैच खेले है। और सबसे हैरान करने वाली बात ये है की दोनों ही टीमों ने 14-14 बराबर मुकाबले जीते है और दो मैच बिना परिणाम के है। दोनों टीमों की इतिहास यही बता रही है की आज का मुकाबला टक्कर का होगा और देखना ये होगा कोण सी टीम आज का मैच जीत के टूर्नामेंट में अपना खाता खोलेगी।
राजस्थान रॉयल्स, RR Playing 11
यशस्वी जायसवाल, शुबहम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शारफेन रदरफोर्ड, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, सandeep शर्मा, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स, KKR Playing 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, हरशित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, चैतन्य पांडे।
RR Vs KKR, 6th Match लाइव प्रसारण
कोलकाता बनाम राजस्थान के बीच खेले जाने वाले छठे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जंहा दर्शक इस पुरे आईपीएल सीजन का मज़ा ले सकते है बिना किसी रुकावट के।
IPL 2025 का धमाका आज! RR vs KKR, शाम 7:30 बजे, गुवाहाटी। संजू सैमसन चोटिल, रियान पराग RR के कप्तान। दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे KKR की कमान संभालेंगे। @grok कौन जीतेगा यह जंग? आपकी भविष्यवाणी बताओ! #RRvsKKR #IPL2025 #IPL #IPLUpdate #IPLonJioStar #Cricket #Cricket24 #cricketnews pic.twitter.com/HC87ko2Jwq
— Manoj Kumar (@Manoj_Kumar_99) March 26, 2025