Good Bad Ugly Review: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को टक्कर देगी साउथ की ये फिल्म, जानें रिव्यु 

Good Bad Ugly Review: साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अजित कुमार की नई मूवी 'गुड बैड अग्ली' का लोगों के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धांसू रिकॉर्ड बनाने में सफल साबित होगी।

Good Bad Ugly Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार की नई मूवी ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली है। इस मूवी को लेकर लोगों के अंदर तगड़ी हाइप देखी गई है। अधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस मूवी के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। 

इस मूवी के डायलॉग इतने दमदार है कि दर्शकों को इन्हें सुनने के बाद तालियां और सीटियां मारने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। फैन्स ने ट्विटर पर इस मूवी को लेकर अपने रिएक्शंस देने भी साझा कर दिए हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Good Bad Ugly

अजित का लुक होगा खास

इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें अजित के तीन किरदार फिल्म के नाम ‘गुड बैड अग्ली’ को दिखाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अजित एक नकारात्मक किरदार भी निभा सकते हैं या वह तीन अलग-अलग किरदारों में भी नजर आ सकते हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद द्वारा तैयार किया गया है। सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम ने किया गया है।

यह फिल्म कब होगी रिलीज 

यह फिल्म पहले पोंगल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘विदामुयार्ची’ के लिए इसे टाल दिया गया। हालांकि, उसकी रिलीज डेट को भी आगे खिसका दिया गया था। ‘गुड बैड अग्ली’ की बात करें तो फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

22 साल में आदिक रविचंद्रन की पहली फिल्म 

फिल्म निर्देशक आदिक रविचंद्रन ने गलाटा प्लस से बात करते हुए अपने जीवन पर प्रकाश डाला। आदिक ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 22 साल की उम्र में किया। उन्होंने कहा कि उस समय वो बहुत मैच्योर नहीं थे। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब अजित कुमार के साथ उन्होंने ‘निरकोंडा पारवाई’ बनाई, तो उन्होंने कहा कि किसी खास तरह के दर्शकों के लिए फिल्में बनाना बंद करो और कुछ बड़ा सोचो। इस कारण उन्होंने अपना रास्ता बदल दिया था।


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।