Malaika Arora Net Worth: जैसा की आप सब जानते है, बॉलीवुड की सबसे हॉट व ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोड़ा न केवल अपने डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत और स्मार्ट निवेश से एक शानदार संपत्ति भी खड़ी कर ली है। हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ती ने सभी को चौंका दिया है।
ख़बरों की मानें तो मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है। उनकी मासिक आय 70 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक आंकी गई है। मलाइका अरोरा बॉलीवुड में एक आइटम सॉन्ग के लिए वह 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं, जबकि टीवी रियलिटी शोज़ में बतौर जज उनकी फीस 68 लाख रुपये प्रति एपिसोड होती है।
मलाइका की ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती है, साथ ही साथ इसके अलावा उनकी सबसे ज्यादा कमाई उनके योगा क्लास से भी होती है।

आलीशान घर के साथ लग्जरी लाइफस्टाइल
मलाइका आरोड़ा की मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में एक शानदार 4 BHK अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। उनका यह आलीशान अपार्टमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है, जहां से वह योगा और फिटनेस वीडियोज़ अपने यूजर के लिए साझा करती रहती हैं।
लक्ज़री कार की है शौकीन
मलाइका अरोड़ा के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। उनके कार कलेक्शन में सबसे पहले रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB है जिसकी कीमत ₹3.28 करोड़ रुपये है। उसके बाद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730Ld DPE Signature है जिसकी कीमत ₹1.42 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर है ऑडी Q7 जिसके कीमत ₹90.78 लाख रुपये है। चौथे नंबर पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है जिसकी कीमत ₹23.83 लाख रुपये है।
बिजनेस और निवेश
मलाइका अरोड़ा ने एक्टिंग और डांस के अलावा व्यवसाय के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ क्र कदम रखा है। उन्होंने ‘सर्व योगा’, ‘लेबल लाइफ’ और ‘न्यूड बाउल’ जैसे हेल्थ और लाइफस्टाइल ब्रांड्स में निवेश किया है। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वह फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करती हैं।
एक और नया कमाई का जरिया
मलाइका ने बीते साल (2024) अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट को मशहूर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर कशिश हंस को किराए पर दिया है। जिसके कारन उन्हें इस प्रॉपर्टी हर महीने 1.5 लाख रुपये किराए के रूप में मिलते है, जो हर साल 5% बढ़ेगा।
मलाइका अरोड़ा की लाइफस्टाइल जितनी ग्लैमरस है, उनकी कमाई और संपत्ति भी उतनी ही प्रभावशाली है। उन्होंने अपने टैलेंट और बिजनेस माइंड से यह मुकाम हासिल किया है। मलाइका आज की तारीख में उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ में शुमार हैं, जो एक्टिंग के अलावा अपने ब्रांड्स और निवेश के जरिए भी भारी कमाई करती हैं।