फिल्म ‘Kesari Veer’ के प्रमोशन के लिए IPL 2025 के कमेंट्री बॉक्स में पहुंचे Suniel Shetty, दामाद KL Rahul की जमकर किया तारीफ 

Kesari Veer: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म “Kesari Veer” का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सुनील शेट्टी IPL 2025 कोलकाता बनाम दिल्ली के मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आये। इसी दौरान उन्होंने अपने दामाद के ल राहुल की जमकर तारीफ की लेकिन आज के मैच में कुछ खाश नहीं कर पाए।

Kesari Veer: सुनील शेट्टी का आने वाला फिल्म ‘Kesari Veer’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जिसका प्रमोशन के लिए सुनील शेट्टी आज के मैच कोलकता बनम दिल्ली के मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आय। फिल्म केसरी वीर के ट्रेलर के साथ एक पंच लाइन शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- धर्म की रक्षा, आस्था का संकल्प और सोमनाथ की पवित्र भूमि का गौरव। ये कहानी है सोमनाथ मंदिर पर बुरी नजर डालने वालों से और देश के साथ-साथ आस्था की रक्षा करने वाले महानायकों की है।

सुनील सेट्टी ने आज के मैच में कमेंट्री करते हुए अपने फिल्मं की प्रमोशन भी किया साथ में अपने जमाई राजा की खूब तारीफ की और उनके सोच के बारे में बताया।  वहीँ दूसरी तरफ IPL 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है । 

Suniel Shetty
Suniel Shetty

सुनील शेट्टी ने अपने दामाद की जमकर की तारीफ 

दरअसल, कमेंट्री बॉक्स में जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहे महा मुकाबले के दौरान अपने दामाद यानी KL Rahul की  जमकर जमकर तारीफ करते हुए बताय की राहुल की सोच आगे बढ़ते रहने वालों में से है पीछे की चीज़ों पे ध्यान नहीं देते उतना, राहुल खुद को फिट रखने की पूरी कोसिस करते है ताकि आगे तीनो फॉर्मेट में खेलते रहे जो की ये बताता है की वो अपने करियर  कितना सेंसिटिव है। हालाँकि आज उनका दिन नहीं था इसीलिए सायद जल्दी आउट हो गए।  

आगे साथ में उन्होंने अपने आगामी फिल्म केसरी वीर को दर्सकों से आग्रह किया की वे सिनेमा घरों में जाके इस फील का मजा उठाये।

केसरी वीर’ के ट्रेलर में क्या दिखा खास

ट्रेलर की शुरूआत एक मंदिर को दिखाने से होती है। इसके बाद आवाज आती है ‘यह शिव कौन है?’ जवाब में कहा जाता है ‘एक काला पत्थर जिस पर ये लोग भस्म लगाते हैं।’ फिर आवाज आती है ‘भस्म यानी?’ जवाब मिलता है ‘राख’। फिर आवाज आती है कि ‘इस शिव की धरती को राख कर दो।’ इसके बाद हाथ में तलवार लिए विवेक ओबेराय को दिखाया जाता है।

कब रिलीज़ होगी ‘Kesari Veer’ फिल्म 

फिल्म ‘केसरी वीर’ में यही कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में उन महारथियों के साहस और समर्पण को दिखाने की कोशिश की गई है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के अलावा भारतीय संस्कृति और आस्था की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। ये फिल्म 16 मई 2025 को पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया भर में रिलीज हो रही है।


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।