Raid 2 Teaser: अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है। एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक बन एक्टर ने धमाकेदार वापसी की है। इस बार वह नए शहर में नई फाइल और नए केस के साथ पहुंच चुके हैं। यह अमय पटनायक की 74वीं रेड है, जिसमें 4200 करोड़ रुपये जब्त किए जाएंगे।
‘रेड 2’ के टीजर की शुरुआत एक बाइक वाले शॉट से शुरू होती है। पीछे से एक आवाज आती है, ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था। फिर दूसरा शख्स बोलता है- क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की, तो आइये इस फिल्म के बारे में जानते है।
फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर हुआ आउट
फिल्म का टीजर 1 मिनट 6 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत बाइक की आवाज के साथ होती है। इसके बाद पुलिस की गाड़ियों का काफिला दिखाया जाता है। उसके बाद बैकग्राउंड में एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है, “ताउजी, टैक्स का मामला तभी-तभी के फाइन देकर सुलझाया जा सकता था।”

अजय देवगन 1 मई को मरेगा 75वीं रेड
रेड 2 के टीजर की शुरुआत होती है ताऊ जी उर्फ सौरभ शुक्ला के साथ, जिनको उनका भतीजा समझाता है कि टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझ जाता था, क्या जरूरत थी इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए राजा जी का बल बुलाने की। इसके बाद ताऊ जी बोलते हैं कि अब न जाने किसकी जिंदगी झंड कर रहा होगा वहां पाठक। यही से दूसरे शहर में दमदार एंट्री होती है इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पाठक की है।
दूसरे शहर में ट्रांसफर के बाद अमय पाठक के निशाने पर आते दादा भाऊ, जिसके घर पर अमय पाठक 75वीं रेड डालते हैं। दोनों के बीच रेड 2 के टीजर में कई दमदार डायलॉग बोले गए हैं, जैसे ‘पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे? जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि ‘किसने कहा मैं पांडव हूं’ मैं तो पूरी की पूरी महाभारत हूं’।
फिल्म में ये सभी हस्तियां आएंगे नज़र
अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे। रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल में भी दिखेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था।
कब रिलीज़ होगी अजय देवगन की ये फिल्म
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
Raid 2 Teaser: Ajay Devgn AKA Amay Patnaik Returns To Write New Mahabharat With Riteish Deshmukh
— Samachar times (@Sthnewshandler) March 29, 2025
#bollywood #entertainment #hollywood #teaser #ajay #devgn pic.twitter.com/hMoblyx5KO