Navina Bole: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद खान एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने उनपर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया। घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा, ऐसा दावा किया। इस एक्ट्रेस का नाम नवीना बोले है। वो टीवी की दुनिया का पुराना चेहरा हैं। उन्होंने अपने करियर में 35 से ज्यादा शोज में काम किया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कौन हैं Navina Bole
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नवीना बोले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘CID’, ‘सपना बाबुल का…बिदाई’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘इश्कबाज’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे शोज में काम किया है। 2017 से 2020 के बीच वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. मोनिका और डॉ. सारा का रोल कर चुकी हैं।

नवीना बोले की कुल नेटवर्थ
दरअसल, नवीना बोले ने एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए बताया कि, वर्तमान समय में उनकी टोटल नेटवर्थ 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 17 करोड़ के आसपास हैं। इसके आलावा, एक्टिंग करियर की बात करें तो सपना बाबुल का विदाई, यहां मैं घर घर खेली, अदालत, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, बॉयज, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं।
प्रोड्यूसर साजिद खान पर एक्ट्रेस नवीना बोले ने लगाया आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीना ने कहा, “एक ऐसा भयानक आदमी था, जिससे मैं जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती। उसका नाम साजिद खान है। उसने महिलाओं की बेइज्जती करने की सारी हदें पार कर दीं।” उन्होंने बताया कि यह वाकया 2004-2006 के बीच का है, जब वे ग्लैड्रैग्स में हिस्सा ले रही थीं।
उस समय साजिद फिल्म ‘हे बेबी’ पर काम कर रहे थे। नवीना ने कहा, “जब साजिद ने मुझे बुलाया, मैं बहुत खुश थी। लेकिन उनके घर पहुँचने पर उन्होंने कहा, ‘तुम कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं? मुझे देखना है कि तुम कितनी सहज हो।’”
साजिद खान ने एक साल के बाद नवीना बोले को किया था कॉल
नवीना के अनुसार, लगभग एक साल बाद साजिद खान ने उनसे तब संपर्क किया, जब वे मिसेज इंडिया में पार्टिसिपेट कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “उसने मुझे फिर कॉल किया और पूछा, ‘तुम क्या कर रही हो? तुम्हे रोल के लिए मेरे पास आना चाहिए।’और मैंने कहा इस आदमी ने कितनी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की होगी कि इसे याद भी नहीं कि सालभर पहले यह मेरे साथ भी बेहद घटिया हरकत कर चुका था।”