Airtel का 648 रूपए वाला जबरदस्त प्लान, मिलेगा हाई स्पीड डेटा के साथ 100 से ज्यादा SMS का लाभ  

Airtel Cheapest Plan: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल इंटरनेशनल रोमिंग पैक में बहुत बड़ा बदलाव किया है, जिसकी कीमत प्रीपेड यूजर्स के लिए 648 रुपये है। इस प्लान में यूजर को दोगुना इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा।

Airtel Cheapest Plan: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में एक बड़ा बदलाव किया है। अब 648 रुपए कीमत वाले इस एंट्री-लेवल IR पैक में पहले की तुलना में दोगुना डेटा मिलेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। यह प्लान वैलीडिटी, डेटा, कॉलिंग और अन्य चीजों के मामलों में कैसा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Airtel का 648 रुपए का वाला जबरदस्त प्लान 

एयरटेल का यह पैक की वैलीडिटी 1 दिन की होती है और अब इसमें 1GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। वही, पहले सिर्फ 500MB डेटा मिलता था। इसके अलावा, इसमें 100 मिनट तक की कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस प्लान में लोकल कॉल और भारत के लिए की गई कॉल भी शामिल किये हैं। ग्राहक इनकमिंग कॉल और इनकमिंग SMS का भी मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर को आउटगोइंग SMS की लिमिट 10 मैसेज तक दिया गया है।

इस प्लान के बेनिफिट्स 

एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी कीमत प्रीपेड यूजर्स के लिए 648 रुपये है। IR पैक, जो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है की सबसे खास बात यह है कि यह 189 देशों में काम करता है। इससे यात्रियों को हर देश के लिए अलग-अलग प्लान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

यहां तक कि एयरपोर्ट ट्रांजिट के दौरान भी यह पैक एक्टिव रहता है। टेलीकॉम टॉक के अनुसार, एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए शॉर्ट-टर्म ट्रैवल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नया 5-दिन की वैधता वाला IR पैक लॉन्च किया है। एयरटेल की ओर से IR सेगमेंट में काफी प्लान लाए जा रहे हैं।

क्या है इस प्लान की खासियत 

एयरटेल के 648 रुपये वाले प्रीपेड आईआर पैक में यूजर को अब 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 100 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल (स्थानीय और भारत दोनों), फ्री इनकमिंग एसएमएस, 10 आउटगोइंग एसएमएस और एक दिन की पैक वैधता देखने को मिल जाती है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।