Bridal Skin Care Tips: गर्मी में सता रही शादी की टेंशन, तो इन तरीको से केरी करें स्किन

Bridal Skin Care Tips: गर्मी के दिनों में दुल्हनों के लिए स्किन केयर और मेकअप का खास ख्याल जरूरी है। हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, और लाइटवेट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। हेल्दी डाइट से स्किन को ग्लोइंग बनाएं।

Bridal Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में शादी की तैयारी कर रही दुल्हनों के लिए स्किन केयर और मेकअप का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। गर्मी में पसीना, तेल और धूप के कारण मेकअप खराब होने और स्किन के डल होने का डर बना रहता है। 

लेकिन सही टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपनी ब्राइडल ब्यूटी को निखार सकती हैं और चमकदार ग्लो पा सकती हैं। यहां गर्मी में मेकअप और स्किन केयर के कुछ बेस्ट टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी शादी के दिन आपको परफेक्ट लुक देंगे, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Bridal Skin Care
Bridal Skin Care

गर्मी में मेकअप और स्किन केयर के बेस्ट टिप्स

1. स्किन को हाइड्रेटेड रखें

गर्मी में स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। रोजाना खूब पानी पिएं और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। अलोवेरा जेल, हाइलूरोनिक एसिड या विटामिन ई युक्त प्रोडक्ट्स चुनें, जो स्किन को नमी देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएं। शादी से कुछ हफ्ते पहले हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

2. एक्सफोलिएशन है जरूरी

गर्मी में स्किन पर डेड सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे मेकअप ठीक से नहीं चढ़ता। इसलिए, रोजाना जेंटल एक्सफोलिएशन करें। होममेड स्क्रब जैसे चीनी और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर किसी अच्छे एक्सफोलिएटर का चुनाव करें। इससे स्किन स्मूद और ग्लोइंग बनेगी।

3. सनस्क्रीन न भूलें

गर्मी में धूप से बचाव करना बहुत जरूरी है। रोजाना सनस्क्रीन लगाएं, खासकर अगर आप बाहर जा रही हैं। SPF 30 या उससे ज्यादा वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और इसे हर 2-3 घंटे में रीएप्लाई करें। इससे आपकी स्किन सनबर्न और टैनिंग से बची रहेगी।

4. प्राइमर का इस्तेमाल करें

गर्मी में मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को पसीने और तेल से बचाता है। मैटिफाइंग प्राइमर चुनें, जो आपकी स्किन को ऑयली होने से रोके।

5. लाइटवेट मेकअप चुनें

गर्मी में हैवी मेकअप करने से बचें। लाइटवेट और वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। मिनरल बेस्ड फाउंडेशन या टिंटेड मॉइश्चराइजर चुनें, जो स्किन को हल्का महसूस कराएं और नेचुरल ग्लो दें। क्रीम ब्लश और आई शैडो की जगह पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

6. वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स

गर्मी में पसीने और नमी के कारण मेकअप खराब हो सकता है। इसलिए, वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। वाटरप्रूफ आईलाइनर, मस्कारा और लिपस्टिक चुनें, जो लंबे समय तक टिके रहें। इससे आपकी ब्राइडल लुक पूरे दिन फ्रेश बनी रहेगी।


About Author

Beauty Kumari

में ब्यूटी कुमारी, मुझे लाइफ स्टाइल जैसे, हेल्थ टिप्स, रिलेशन टिप्स जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है। में पिछले पांच सालो से इस छेत्र में काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पूर्णया यूनिवर्सिटी से पूरी की है।