Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बेदाग, चमकदार और ग्लास निखार दें। लेकिन बदलते मौसम, प्रदूषण और खराब खानपान के वजह से त्वचा की सही देखभाल नहीं हो पाती है, जिसे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है।
बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फेशियल ट्रीटमेंट्स के बजाय, आप घर पर ही एक बेहद आसान और किफायती नुस्खा आज़मा सकते हैं, जो आपकी त्वचा को कांच की तरह चमकदार बना देगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

1. चावल का पानी
चावल का पानी स्किन ब्राइटनिंग में काफी हेल्प करता है। सुबह उठने के बाद अगर आप चावल के पानी से अपना चेहरे धोती हैं तो ये चेहरे को एक नेचुरल चमक देगा और पूरा दिन आपका चेहरे ग्लो भी करेगा। इसके लिए आपको थोड़े से चावल को रातभर भिगोकर रखना है और सुबह चावल को निकालकर उसके पानी से फेस वॉश कर लेना है।
2. बेसन और हल्दी का पेस्ट
बेसन और हल्दी दोनों ही प्राकृतिक चीजें हैं जो त्वचा को साफ करने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करती हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिला लें और दूध या पानी के साथ पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें। यह पेस्ट डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखारता है।
3. कोकोनट ऑयल
अगर आपकी स्किन मुरझाई हुई लग रही है तो आपके लिए नारियल तेल बेस्ट रहेगा। ये स्किन को चमकदार और सॉफ्ट बनाता है। साथ ही स्किन को दिनभर मॉइस्चराइज भी रखता है। थोड़ा सा ऑयल लें और इससे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए मसाज करें। लगभग 5-10 मिनट रखने के बाद फेस वॉश कर लें।
4. दूध का इस्तेमाल करें
दूध सिर्फ चाय में ही नहीं, बल्कि चेहरे को चमकाने के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा से गंदगी और डेड स्किन को हटाकर उसे ब्राइट और क्लीन बनाता है। एक कॉटन पैड को दूध में डुबोकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें। यह नुस्खा चेहरे पर ताजगी और चमक लाने में मदद करेगा।
5. दही को लगाए
दही भी गर्मियों में स्किन को चमकदार और ब्राइट बनाने में काफी हेल्प करता है। रोज सुबह उठकर आप दही चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे धो लें। ये डेड स्किन को हटाकर चेहरे को साफ और ब्राइट करता है।