Bank Holidays May 2025: अप्रैल खत्म हो रहा है और मई दस्तक देने वाला है। अगर आपके पास मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है, तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है।
इस बार पूरे महीने में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप समय रहते योजना बना लेंगे तो किसी भी असुविधा से बच सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
मई 2025 में इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक
1 मई को मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 4 मई रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। फिर 8 मई को गुरु रविंद्र जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद। इसके बाद 10 मई को दूसरा शनिवार की वजह से सभी बैंकों में अवकाश होगा।
11 मई को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेगा। 16 मई को सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 18 मई को रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी।
- 9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कुछ राज्यों में बैंक बंद)
- 10 मई (शनिवार): दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंक बंद)
- 11 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश
- 12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)
- 16 मई (शुक्रवार): सिक्किम राज्य दिवस (सिक्किम में बैंक बंद)
- 18 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश
- 24 मई (शनिवार): चौथा शनिवार (सभी जगह बैंक बंद)
- 25 मई (रविवार): सप्ताहांत अवकाश
- 26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती (कुछ राज्यों में बैंक बंद)
- 29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती (चुनिंदा राज्यों में बैंक बंद)
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का ले सहारा
आप बैंक की छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसी सुविधाएं इन छुट्टियों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी। इसलिए महत्वपूर्ण लेन-देन के लिए इनका उपयोग करें। अगर आपके पास इन दिनों में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, जैसे कि कैश निकासी या चेक जमा करना, तो पहले से प्लानिंग बना लें।