Bihar Weather Report: बिहार के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी, IMD ने जारी किया नया अपडेट 

Bihar Weather Report: आईएमडी ने बिहार में देर शाम रेड अलर्ट जारी किया है। ये रेड अलर्ट बिहार के तीन शहरों के लिए खास तौर पर जारी किए गए हैं। इन शहरों में पटना, जहानाबाद और नालंदा का नाम शामिल है।

Bihar Weather Report: आईएमडी ने राजधानी पटना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जहानाबाद और नालंदा के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तात्कालिक मौसम चेतावनी के तहत नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि इन तीन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। उसके अलावा मेघ गर्जन और व्रजपात भी हो सकता है। विभाग ने कहा है कि अगले तीन घंटों में जहानाबाद, पटना और नालंदा में तेज बारिश हो सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

बिहार में किया गया रेड अलर्ट जारी 

बिहार के पूर्वी भाग में तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के शेष हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के इलाकों में बारिश और ठनके गिर सकते हैं। 

तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी 

IMD ने जानकारी देते हुए कहा है कि, इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और मध्यम गर्जन के अलावा, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उसके अलावा पशुओं को सुरक्षित करने के अलावा खुद को भी सुरक्षित करने की बात कही है। हवा की गति तेज होने की संभावना जताई है। 

इन जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका 

आज यानी 13 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।

कब बदलेगा बिहार का मौसम 

IMD पटना का पूर्वानुमान है कि बिहार में आंधी-पानी का जो दौर अभी चल रहा है वो अगले चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। यानी पांच दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।