Khan Sir Education: बिहार के पटना के फेमस टीचर यानि खान सर को भारत में बहुत से छात्र अपना आइडल मानते हैं। इतना ही नहीं, खान सर का नाम फैजल खान है और उन्हें देशभर में ‘खान सर’ के नाम से प्रचलित है। उनका नाम भारत के सबसे चर्चित और प्रेरणादायक शिक्षकों में आता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच वे अपनी सरल और व्यावहारिक शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं, तो चलिए जानते है कि पटना का खान तक कितने पढ़े-लिखें है।
खान सर की शिक्षा जर्नी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित परमार मिशन स्कूल से की थी। इसके आलावा उनका बचपन से ही सपना भारतीय सेना में जाने का था। हालाँकि, आठवीं कक्षा के बाद उन्होंने सैनिक स्कूल की परीक्षा भी दी। लेकिन वे उसमे सफल नहीं हो पाए।
इसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक में जाने की कोशिश की। लेकिन उसमें भी खान सर असफल रहे। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी को जारी रखा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उन्होंने 10वीं की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से और कक्षा 12वीं की पढ़ाई हिंदी माध्यम के पूरी किया है। इसके बाद खान सर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साइंस (विज्ञान) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियां हासिल की है।
क्या है खान सर का पूरा नाम
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खान सर का पूरा नाम फैसल खान है। उनका जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता एक ठेकेदार हैं और मां एक गृहिणी हैं। खान सर के बड़े भाई भारतीय सेना में एक अधिकारी हैं।
A powerful seminar in Guwahati wrapped up with great success! 🥳
— Khan Global Studies (@kgs_live) April 12, 2025
Khan Sir, along with the KGS Team, continues to inspire and ignite the spirit of learning across the nation.
Thank you, Assam, for your love and support! 🙌
.
.
.#UPSC #KhanSir #GuwahatiSeminar #GuidanceSeminar… pic.twitter.com/cGSDZSzZK7
यूट्यूब पर खान सर सरल तरीके से पढ़ाते है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, खान सर बहुत सरल और सहज तरीके से पढ़ाते हैं। वह अपने अपने चैनल पर सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, रक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, भारतीय और विश्व के नक्शे और सामाजिक शिक्षा से संबंधित एजुकेशनल वीडियो अपलोड करते हैं।