Hair Care Tips: आजकल की भाग-दौड लाइफ, धूप, प्रदूषण साथ ही, धूल-मिट्टी का असर जहां हमारी स्किन पर पड़ता है तो, वहीं इस वजह से बालों से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। साथ ही, इसका असर हमारी बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। वहीं बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए बालों को सही तरह से केयर करना जरुरी है, तो चलिए उन टिप्स के बारे में जानते है।
गर्मियों में हेयरकेयर के लिए बेस्ट टिप्स

बालों को सही तरीके से धोएं
गर्मियों में बालों को अधिक बार धोने की जरूरत हो सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि शैम्पू बहुत अधिक न करें। सप्ताह में दो से तीन बार हल्के शैम्पू का उपयोग करें, ताकि बालों से गंदगी और तेल ठीक से निकल सके।
धूप से बचाव
धूप में लंबे समय तक रहने से बालों की चमक खो जाती है और वे बेजान हो सकते हैं। बालों को बचाने के लिए हमेशा सिर पर स्कार्फ या हैट पहनें। आप बालों में धूप से बचने के लिए हल्का हेयर स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में मॉइश्चराइजिंग करें
गर्मी में बालों में नमी की कमी हो जाती है, जिससे बाल ड्राई और डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में हफ्ते में एक बार हेयर मास्क या तेल से बालों की अच्छी मसाज करें। इससे बालों में नमी बनी रहती है।
सही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
अपने बालों के प्रकार के अनुसार शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क का चुनाव करें। खासकर, गर्मियों में बालों को सूखा और डैमेज होने से बचाने के लिए कंडीशनिंग जरूरी है।
दही और एलोवेरा हेयर मास्क लगाएं
दही बालों को मॉइश्चराइज करता है और एलोवेरा स्कैल्प को हेल्दी बनाकर बालों में चमक लाता है। ऐसे में इन दोनों का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच दही लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर बालों में लगाएं। 30-40 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।