BSSC Recruitment 2025: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने 2025 में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कुल 682 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती बिहार के योजना और विकास विभाग में की जा रही है, जो एक स्थायी और सम्मानजनक सरकारी करियर का बेहतरीन मौका है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 23 मई 2025 है। परीक्षा के लिए सिलेबस 18 मार्च 2025 को जारी किया गया था। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपना फॉर्म सबमिट कर दें, तो आइये इसके बारे में जानते है।
BSSC Recruitment 2025 में कौन कर सकता है आवेदन
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) के सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.A. या B.Sc. की डिग्री होनी जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
BSSC Recruitment 2025 में ऐसे करें आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर, एसएसओ/बीएसओ 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
कितना है BSSC का आवेदन शुल्क
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) के सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को तय शुल्क भी भरनी होगी, जिसमें जनरल, BC, EBC और अन्य राज्यों के उम्मीदवार को ₹540 जबकि SC, ST, PH और बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को ₹135 फीस के रूप में देने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।