Summer Makeup Tips: गर्मी के दिनों में नार्मल स्किन भी ऑयली होने लग जाती है, जिसके कारण मैट लुक का मेकअप होना मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है, तो आपका सारा मेकअप पसीने के साथ चेहरे से हट जाता है।
फिर पार्टी हो या इवेंट्स आपका मेकअप बिलकुल नहीं टिकता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है, तो हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका मेकअप गर्मी के दिनों में भी शानदार और मैट लुक देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
गर्मियों में इन 5 मेकअप टिप्स को जरूर रखें ध्यान

गर्मियों में यदि आप इन मेकअप टिप्स को ध्यान में रखकर मेकअप कराती हैं, तो आपका मेकअप घंटों तक खराब नहीं होगा।
1. अच्छा प्राइमर चुनें
प्राइमर मेकअप वैनिटी में सबसे पहले रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी स्किन को स्मूथ बनाता है। इसी के साथ शाइनी ग्लो भी लाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में कई बार स्किन में नमी होने के कारण ये सही से लग नहीं पाता। जिसके कारण मेकअप सही से सेट नहीं हो पाता।
अगर आपको गर्मी में अपने मेकअप को सेट करना है तो सबसे पहले आपको अच्छा प्राइमर चुनना होगा, क्योंकि ये ज्यादा समय तक टिका रहता है। जिसके कारण मेकअप पैची दिखाई नहीं देता है।
2. चेहरे पर बर्फ रगड़ें
गर्मियों के मौसम में मेकअप करने से पहले पूरे फेस को क्लीन करने के बाद बर्फ के टुकड़ों से जरूर मसाज करें। ऐसा करने से आपको मेकअप के बाद एक तो पसीना नहीं आएगा। दूसरा बर्फ से स्किन टाइट हो जाएगी और आपका मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा।
3. लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन
गर्मी के मौसम में लंबे समय तक मेकअप सेट रखने के लिए आपको लॉन्ग लास्टिंग फाउंडेशन की जरूरत पड़ेगी, ताकि वो पसीने में बहे ना। इसके लिए आप सिलिकॉन युक्त फाउंडेशन को ट्राई कर सकती हैं, जो स्किन में मौजूद नमी को लॉक करता है साथ ही मेकअप को बहने से रोकता है।
4. सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल
जब भी आप मेकअप करना शुरू करें तो उससे पहले अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग जरूर कर लें, ऐसा इसलिए क्योंकि इसको लगाने से आपके चेहरे और गर्दन पर आने वाला पसीना गायब हो जाता है, और उसके बार-बार आने की टेंशन भी खत्म हो जाती है। इसके कारण आपका मेकअप कभी भी पैची दिखाई नहीं देता है।
5. वाटरप्रूफ मस्कारा
मस्कारा एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। महिलाएं काजल या लाइनर लगाने के मुकाबले मस्कारा लगाना ज्यादा इजी मानती हैं। ऐसे में आपको अपनी लैशेस को वॉल्यूम देने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा लगाना चाहिए, यह लॉन्ग लास्टिंग होता है और जल्दी से खराब भी नहीं होता है।