Famous TV Actress Divorced: टीवी शो के इस ग्लैमरस जगत से आए दिन शादी, प्यार, तकरार, की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। ऐसी कई हस्तियां हैं, जिनका तलाक भी हो चुका है। लेकिन, कुछ अभिनेत्री आज भी लोगो के दिलो पर राज करती है, और अपने अभिनय को व्यक्त करती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
1. रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। रश्मि की शादी नंदीश संधू के साथ हुई थी। लेकिन ये शादी चली नहीं और उनका तलाक हो गया। दरअसल, ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस को इसी शो के दौरान एक पहचान मिली और यहीं उन्हें अपना जीवनासाथी नंदीश संधू मिले। रश्मि ने 2016 में तलाक ले लिया था। रश्मि का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया। हालांकि, उन्होंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया।
2. जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
टीवी की दुनिया में जेनिफर विंगेट का जाना माना नाम हैं। एक्ट्रेस की अदाएं, स्टाइल और एक्टिंग को देख फैंस दीवाने हो जाते हैं। ‘बेहद’ में उनके ग्रे शेड के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। जी हां टीवी शो के सेट पर ही उनकी मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया था।
हालांकि दोनों का रिश्ता सालभर भी नहीं चला और करण-जेनिफर एक-दूसरे से अलग हो गए थे। जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर को गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने करण को सबके सामने ही थप्पड़ तक जड़ दिया था। पति से मिले धोखे के बाद जेनिफर काफी टूट गई थी।
3. दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने 2023 में व्यवसायी निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधी जिसे अभिनेत्री के लिए एक नई शुरुआत माना जा रहा है। फिर भी, यह जोड़ा अपनी शादी के पहले साल को भी नहीं जी पाया और उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
4. ईशा देओल (Esha Deol)
मशहूर भारतीय अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल ने 2024 में अपने पति व्यवसायी भरत तख्तानी से तलाक ले लिया। स्कूल में शुरू हुआ प्रेम प्रसंग और उनकी शादी जिसे परियों की कहानी वाली शादी माना जाता था, अब अतीत की बात हो गई है। उनके विवाह से दो बेटियाँ हुईं, हालाँकि कई लोगों ने उनकी खूबसूरत शादी की प्रशंसा की थी, लेकिन उनके विवाह के बाद उनका तलाक हो गया।
5. चारु असोपा (Charu Asopa)
राजीव सेन और टीवी अभिनेत्री चारु असोपा की शादी जो शादी और अलगाव, शादी और अलगाव का मामला था, 2024 में समाप्त हो गई। उनके प्रेम जीवन में झगड़े, मेकअप और यहां तक कि आरोपों की विशेषता रही है, जिसने उनके प्रशंसकों और मीडिया को सतर्क कर दिया।
6. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
मशहूर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से सभी का दिल जीतने वाली और ‘बिग बॉस सीजन-4’ की विनर श्वेता तिवारी भी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। श्वेता तिवारी की दो बार शादी हुई है, लेकिन दोनों बार उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।
श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से साल 1998 में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने 2007 में तलाक ले लिया था। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन ये भी असफल रही। हालांकि, आज के समय में श्वेता तिवारी सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बच्चों के साथ खुश हैं।
7. जूही परमार (Juhi Parmar)
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि उन्होंने काफी सारे शोज में भी काम किया है। कुमकुम सीरियल से उन्होंने घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2009 में उनकी शादी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के एक्टर सचिन श्रॉफ से हुई थी।
लेकिन साल 2018 में तलाक हो गया और अब वह सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी की परवरिश कर रही है। जूही परमार बताती है कि “मैं अपनी बेटी की बेस्ट जिंदगी और बेस्ट एजुकेशन चाहती हूं और मैं इसकी कोशिश भी कर रही हूं। मुझे अच्छे से पता है की बेटी के फ्यूचर के लिए बचा कर रखना है। कहीं ना कहीं मैं उसका फ्यूचर सिक्योर भी कर चुकी हूं।”
ये भी पढ़े ! भूतिया सस्पेंस से तबाही मचाने आई “Chhorii 2”, OTT पर इस दिन होगा रिलीज