Bihar Weather: मौसम विभाग की माने तो, एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 8 मई से तापमान में वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है, जिसके बाद लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा।
लेकिन, आज मौसम ने पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी-तूफान ने तबाही मचा दिया है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
आज भी बिहार के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश के साथ वज्रपात देखा गया। इसी को देखते हुए पटना मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने और बचाव दलों को एक्टिव रहने का आदेश दिया गया है।
शनिवार रात को मूसलाधार बारिश ने मचाई कहर
शनिवार को दोपहर से पहले तेज धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी। राजधानी पटना में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया था । जिससे अधिकतम तापमान 36.01 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार रात को मौसम के करवट लेने से कई जिलों को अपने चपेट में ले लिया और रात में हवाओं और मुसलाधार बारिश ने कोहराम मचा दिया। हवाओं की रफ्तार ने 40–50 किमी प्रति घंटा तक रिकॉर्ड की गयी थी।
इन 5 जिलों में बारिश के साथ हुई ओले की बारिश
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। राजधानी पटना में लगभग आधे घंटे तक ओले गिरते रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके अलावा नालंदा, औरंगाबाद, गया और भागलपुर में भी बारिश के साथ ओले पड़े। वहीं, मुंगेर में तेज हवाओं और बारिश की वजह से जन सुराज कार्यक्रम के लिए बना पंडाल और मंच धराशायी हो गया।