Summer Safety Tips: तपती धुप में बहार जाते समय पास में रखें ये 6 चीजें, नहीं पड़ेंगे बीमार 

Summer Safety Tips: अक्सर आप देखते हैं कि भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने के बाद कुछ लोग जल्दी बीमार हो जाते हैं। इसलिए ऐसी गर्मी से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Summer Safety Tips: गर्मी के दिनों में घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। तेज धूप सीधे त्वचा पर असर डालती है। गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या और सन बर्न की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें, पूरी तैयारी के साथ ही निकलें। 

गर्मी में आप सिर, चेहरा और हाथ पैरों को पूरी तरह कवर करके ही निकलें। धूप में घर से बाहर जाने वाले लोगों को अपने बैग में कुछ चीजें हमेशा रखनी चाहिए। ताकि आप हीट स्ट्रोल और लू के खतरे से बच सकें। ऑफिस जाने वाले लोग गर्मी में अपने साथ इन 6 चीजों को जरूर रखें।

Summer Safety Tips
Summer Safety Tips

गर्मी में हैंडबैग में इन चीजें को जरूर रखें

1. सन ग्लासेस

अगर आपको रोजाना धूप में बाहर निकलना पड़ता है तो बैग में सन ग्लासेस जरूर रखें। तेज धूप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। अचानक से धूप में निकलने से कई बार सिर में तेज दर्द भी होने लगता है। इसलिए छांव से धूप में निकलने पर आंखों पर चश्मा जरूर लगाकर निकलें।

2. पानी की बोतल

गर्मी के दिनों में हमेशा ट्रैवल करते वक्त अपने बैग में पानी की बोतल जरूर रखें। तेज धूप में बाहर निकलने से पहले पानी पीकर निकलें और बीच-बीच में सिप करते हुए पानी पीते रहें। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सकता है। इसलिए हमेसा पानी या कोई लिक्विड साथ में रखें।

3. छाता

चिलचिलाती गर्मी में एक मोटे कपड़े का छाता आपको काफी हद तक डायरेक्ट धूप से बचा सकता है। इसलिए हमेशा बैग में एक छाता रखना चाहिए। इससे धूप के असर को कम किया जा सकता है। तेज धूप में घर से बाहर छाता किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है।

4. सनस्क्रीन

बैग में हमेशा सनस्क्रीन साथ में रखें। अगर धूप में रहते हुए आपको 2 घंटे से ज्यादा हो गए हैं तो तुरंत चेहरे और हाथों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन अप्लाई कर लें। इससे त्वचा सन बर्न से बची रहेगी। घर से बाहर निकलने से करीब आधा घंटे पहने भी सनस्क्रीन लगाकर निकलें।

5. गुलाब जल

अपने बैग में आप गुलाब जल को भी कैरी कर सकते हैं। इससे आप अपनी स्किन (Skin hydrate) को हाइड्रेट कर सकते हैं। ऐसा करने से त्वचा का निखार आपके बना रहेगा। इसलिए इस जरूरी चीज को रखना बिल्कुल ना भूलें। 

6. वेट वाइप्स

इसके अलावा आप वेट वाइप जरूर रखें अपने हैंड बैग में, क्योंकि इस मौसम में धूल मिट्टी के कारण त्वचा बहुत ज्यादा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में आप वाइप्स से त्वचा को साफ कर सकती हैं, इससे आपको फ्रेश महसूस होगा। 


About Author

Abhinash Anand