Ara Junction Triple Murder: बिहार के आरा जंक्शन पर मंगलवार की देर शाम एक सनसनीखेज घटना हुई। रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह ट्रिपल मर्डर की घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। मृतकों में एक पिता, उसकी पुत्री और एक युवक शामिल हैं। युवक ने पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
जानें पूरा मामला
खबरों की मानें तो, उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने स्टेशन जा रहे थे। तभी भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न सिंह का पुत्र अमन कुमार वहां पहुंचा। उसने ताबड़तोड़ पिता और पुत्री पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पिता और पुत्री दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।
अब तक नहीं हुई मृतक की पहचान
आरा के एएसपी ने परिचय कुमार ने बताया कि, मृत युवती की उम्र 16-17 साल के बीच थी। वहीं, गोली मारने वाले युवक की उम्र 22-24 साल के करीब है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की दिल्ली जा रही थी। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी आरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह और अन्य पहलू स्पष्ट होंगे।
ओवरब्रिज पर हुई इतनी बड़ी घटना
दरअसल, यह घटना आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई। अचानक हुई गोलीबारी से यात्री डर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। वारदात के बाद स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Shocking News Coming From #Bihar: Triple murder at Ara railway station Young man shot dead father and daughter, then he shot himself.#Arrah, Bihar, where a 23-24-year-old man shot dead a 16-17-year-old girl and her father before taking his own life. pic.twitter.com/fjfcHbov3B
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 26, 2025
ये भी पढ़े ! Bihar Teacher Transfer: बिहार में 10225 शिक्षकों का हुआ तबादला, ट्रांसफर लिस्ट हुआ जारी