Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी कर दी है। यह स्थानांतरण शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के ऑफिस से घोषित किया गया। इस सूची में कुल छह श्रेणियों के शिक्षकों का स्थानांतरण शामिल है। इस प्रक्रिया में दूसरे जिलों में पदस्थापित शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है। वही, जिले के भीतर तबादला अभी नहीं किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
किस परिस्थिति में हुआ शिक्षकों का ट्रांसफर
शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची में बताया गया है। असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा 113 महिला शिक्षकों ने भी इसी समस्या के कारण ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था।
इसके अलावा किडनी रोग, हार्ट और लीवर के रोग से ग्रसित कुल 937 महिला और पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। दिव्यंगता के आधार पर कुल 2685, परिवार में मानसिक रूप से परेशान सदस्यों के लिए आवेदन करने वाले 573 का ट्रांसफर किया गया है।
1.5 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने दिया था आवेदन
इस बार तबादले के लिए कुल 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन दिया था। इनमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। स्थानांतरण प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय स्तर पर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
तबादले की प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, जिसमें पहले 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन पर विचार किया गया था। इसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (TRE-1 & TRE-2) से नियुक्त 260 असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के आवेदन को निस्तारित किया गया। अब 10,225 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है।
कैसे होगा ट्रांसफर
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यदि शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गए अभ्यावेदन एवं घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार का गलत सूचना दिया गया है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी स्थानान्तरित शिक्षकों को जो जिला आवंटित किए गए हैं, उसे वे स्वीकार करते हैं. समिति द्वारा उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जायेगा।
ये भी पढ़े !