Bihar Weather: बिहार में दिखेगा आंधी-बारिश का नया रूप, इन जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग ने पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, बिहार में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

Bihar Weather: IMD ने बिहार सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है और अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कैसा रहेगा कल का मौसम

मंगलवार (29 April 2025) को प्रदेश के उत्तर-मध्य और उत्तर पश्चिम हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां तड़क-गरज के साथ आकाशीय बिजली और आंधी की आशंका जताई है। इसके तहत पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर को सावधान रहने और मौसमी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

20 से ज्यादा जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट 

iMD ने सिवान, गोपालगंज, पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जैसे जिलों में भारी बारिश और 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 

वज्रपात और ओलावृष्टि का भी खतरा बना हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घरों में रहने, पेड़ों के नीचे न खड़े होने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है।

इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम विज्ञानियों की माने तो दो दिनों से शुरू हुई रूक- रूककर होने वाली वर्षा और आकाश में छाए बादलों का दौर अगले चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस तक बरकरार रह सकता है।

पटना मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर औरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।