Bihar Weather News Update: बिहार के इन जिलों में बरसेगा आंधी-तूफान का कहर, IMD ने जारी किया नया रिपोर्ट 

Bihar Weather News Update: बिहार मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर दी है, जहाँ कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में शाम तक हल्की बारिश हो सकती है।

Bihar Weather News Update: बिहार के मौसम में बदलाव दिख रहा है। उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक बारिश का अनुमान जताया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 8 अप्रैल को 19 जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्व के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 

IMD ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव हो रहा है। नमी के कारण लोगों को गर्मी ज्यादा लग रही है। 9 अप्रैल से बारिश का दायरा बढ़ेगा और 11 अप्रैल तक सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

बिहार में 13 अप्रैल तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तर पूर्व के जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं। बारिश का दायरा 9 अप्रैल से बढ़ सकता है। वहीं 11 अप्रैल तक बिहार के सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान है। 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

इन 4 जिलों में तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी के आसार

इन जिलों के अलावा भागलपुर, शिवहर, खगड़िया, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इस साल अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही गर्मी भीषण रूप धारण कर चुकी है। खासकर गर्मी में तेज चलने वाली हवाओं के चलते राह चलते लोगों को लू के थपेड़ों का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट आ सकती है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।