Bihar Weather Today: बिहार के इन 7 जिलों में तेज आंधी और रिमझिम बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया नया रिपोर्ट 

Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब खबर आ रही है कि, राज्य के इन 6 में बरस सकती है रिमझिम बारिश, मौसम विभाग ने लोगो को घर में रहने की अपील की है।

Bihar Weather Today: बिहार में पिछले 5-6 दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी के साथ तपिश वाली गर्मी सत्ता रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को भी राज्य में गर्मी का सितम बरकरार रहेगा। लेकिन बिहार वासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। कल यानी 26 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है, जो 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, तो चलिए आज के मौसम के बारे में जानते है। 

4 जिलों में लू को लेकर हाई अलर्ट 

पटना मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर जिलों में “लू” यानी हीटवेव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि, इन जिलों में मौसम आग बन कर बरसेगा। वही, गर्म हवाएं चलेंगी। मौसम शुष्क रहेगा वहीं लहर की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबमधित परेशानियां झेलनी पड़ेगी। 

26 अप्रैल तक मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, आज और कल मौसम में कोई बदलाव देखने नहीं मिलने वाला है। हालाँकि, दिन के तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं होगा। लेकिन, शुक्रवार और शनिवार को 1 से 2 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कई जिलों में भीषण गर्मी उष्ण लहर और लू की संभावना बनी रहेगी। 

दक्षिण बिहार में गया, औरंगाबाद, डेहरी, बक्सर, भोजपुर, पटना और नालंदा में तपिश वाली गर्मी की संभावना है, तो उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाके के गोपालगंज, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, दरभंगा, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिले में आज और कल के तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि की संभावना है। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। ऐसे में आम लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। स्वास्थ्य विभाग का कहना है दोपहर में घर से निकलते वक्त सर को जरूर ढक लें, और अपने साथ छाता जरूर रखे। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।