PU Election Result: पीयु छात्रसंघ चुनाव में 107 साल बाद रहा लड़कियों का दबदबा, 5 पदों में 3 पर छात्राओं का कब्जा

PU Election Result: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के इतिहास में पहली बार महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष मैथिली मृणाली, महासचिव सलोनी राज और कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव ने अपने-अपने पद पर जीत दर्ज की है।

PU Election Result: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट कल यानी शनिवार को आधी रात आ गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 5 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 3 पदों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। जबकि दो पद पर छात्र जीते हैं। 

वहीं एबीवीपी के कैंडिडेट मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीती है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष, महासचिव निर्दलीय प्रत्याशी सलोनी राज, संयुक्त सचिव के पद से एनएसयूआई के रोहन कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सौम्या श्रीवास्तव ने बाजी मारी है।

3 लड़कियों ने छात्र संघ चुनाव में लहराया जीत का परचम

वहीं बात दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। भारी पुलिस व्यवस्था की मौजूदगी में मतगणना हो रही थी और आधी रात रिजल्ट घोषित किया गया। साथ ही विजय कैंडिडेट को उसी समय प्रमाण पत्र दे दिया गया। आधी आबादी पर महिलाओं का दबदबा कायम रहा। तीन लड़कियों ने छात्र संघ चुनाव में जीत का परचम लहराया है।

DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संभाला पूरा मोर्चा 

पटना विश्नविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट कल आधी रात में घोषित कर दिया गया। ‘लॉ एंड आर्डर’ डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने विश्वविद्यालय छात्र संघ रिजल्ट को लेकर कहा कि चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी। डीएसपी का कहना है कि पहले ही कुछ अप्रिय घटना हो गई थी इसी को लेकर पटना पुलिस पहले से ही पूरे अलर्ट मोड में थी।

कई छात्रों ने पहली बार डालें वोट

पीयू के छात्र कल्याण के डीन अनिल कुमार ने अधिकांश स्नातकोत्तर विभागों में कम मतदान के लिए छात्रों की कैंपस की राजनीति के प्रति सामान्य उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया।

मतदान का आधिकारिक समय सुबह 8 बजे था, लेकिन कई उत्सुक छात्र मतदान केंद्रों पर कम से कम 30 मिनट पहले ही पहुंच गए, क्योंकि वे पहली बार मतदान करने के लिए उत्सुक थे। पटना कॉलेज के स्नातक छात्र राजेंद्र कुमार ने कहा, “मैंने पहले कभी किसी चुनाव में मतदान नहीं किया है। इसलिए, “मैं छात्र संघ चुनाव में अपना वोट डालने के लिए काफी उत्साहित हूं।”


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।