Chaiti Chhath 2025: चैती छठ को लेके पटना में ट्रैफिक की कड़ी व्यवस्था, CCTV कैमरे और ड्रोन की निगरानी में होगी बिहार का महापर्व 

Chaiti Chhath 2025: चैती छठ के पहले और दूसरे अर्घ्‍य को लेकर जिला प्रशासन ने पटना की सड़कों के लिए संशोधित ट्रैफिक प्‍लान जारी कर दिया है। बेहतर होगा कि घर से निकलने से पहले आप पूरी व्‍यवस्‍था को जान लें।

Chaiti Chhath 2025: पटना में चैती छठ के दौरान ट्रैफिक की व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। छठ व्रतियों के आवगमन वाले रास्‍तों पर वाहनों की आवाजाही अर्घ्‍य के पहले और बाद में प्रतिबंधित कर दी गई है। यह व्‍यवस्‍था सात अप्रैल यानी गुरुवार की शाम दो बजे से लेकर सात बजे तक और आठ अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक के लिए रहेगी। यात्रा प्रतिबंध का असर सभी तरह के व्‍यावसाय‍िक वाहनों पर पड़ेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

अशोक राजपथ पर ट्रैफिक व्यवस्था

अशोक राजपथ पर दीदारगंज से लेकर कारगिल चौक तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके साथ ही कारगिल चौक से लेकर शाहपुर तक भी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। हालांकि छठ व्रतियों व आकस्मिक वाहनों का परिचालन होगा। 

Chaiti Chhath 2025
Chaiti Chhath 2025

छठ व्रतियों के वाहनों को रहेगी छूट 

पटना के ट्रैफिक एसपी की ओर से बताया गया है कि चैती छठ पूजा-2022 के अवसर पर छठव्रतियों/ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन/नियंत्रण हेतु पटना शहर में दिनांक 07.04.2022 को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक एवं दिनांक 08.04 2022 को सुबह चार बजे से आठ बजे तक (अग्निशामक, एम्बुलेन्स एवं मरीज / शव वाहनों / छठवतियों के वाहनों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को छोड़कर को) यातायात व्यवस्था को बदला गया है।

ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा। 
  • न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 
  • आशियाना-दीघा रोड में आशियाना मोड़ से दीघा की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों का परिचालन रामजीचक दीघा-रूपसपुर नहर रोड से होगा। 
  • कारगिल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग वर्जित रहेगी। 
Chaiti Chhath 2025
Chaiti Chhath 2025

CCTV कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी

पटना के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने, नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनात रखने, रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, मेडिकल टीम क्रियाशील रखने, ग्राम रक्षा दल एवं नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स को प्रतिनियुक्त करने तथा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।