Chaiti Chhath 2025: पटना में चैती छठ के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था बदली रहेगी। छठ व्रतियों के आवगमन वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही अर्घ्य के पहले और बाद में प्रतिबंधित कर दी गई है। यह व्यवस्था सात अप्रैल यानी गुरुवार की शाम दो बजे से लेकर सात बजे तक और आठ अप्रैल यानी शुक्रवार की सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक के लिए रहेगी। यात्रा प्रतिबंध का असर सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों पर पड़ेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
अशोक राजपथ पर ट्रैफिक व्यवस्था
अशोक राजपथ पर दीदारगंज से लेकर कारगिल चौक तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके साथ ही कारगिल चौक से लेकर शाहपुर तक भी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। हालांकि छठ व्रतियों व आकस्मिक वाहनों का परिचालन होगा।

छठ व्रतियों के वाहनों को रहेगी छूट
पटना के ट्रैफिक एसपी की ओर से बताया गया है कि चैती छठ पूजा-2022 के अवसर पर छठव्रतियों/ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन/नियंत्रण हेतु पटना शहर में दिनांक 07.04.2022 को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक एवं दिनांक 08.04 2022 को सुबह चार बजे से आठ बजे तक (अग्निशामक, एम्बुलेन्स एवं मरीज / शव वाहनों / छठवतियों के वाहनों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को छोड़कर को) यातायात व्यवस्था को बदला गया है।
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरु गोबिंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा।
- न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
- आशियाना-दीघा रोड में आशियाना मोड़ से दीघा की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों का परिचालन रामजीचक दीघा-रूपसपुर नहर रोड से होगा।
- कारगिल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग वर्जित रहेगी।

CCTV कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी
पटना के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने, नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनात रखने, रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, मेडिकल टीम क्रियाशील रखने, ग्राम रक्षा दल एवं नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स को प्रतिनियुक्त करने तथा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है।