करोड़ों की लागत में बनी Patna JP Ganga Path में आई दरार, 4 दिन पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

Patna JP Ganga Path: पटना में इन दिनों जेपी गंगा पथ एक बार फिर बवाल मच गया। दरअसल, बीते 10 अप्रैल को सीएम नीतीश ने बारिश के बीच जेपी सेतु गंगा पथ पुल का उद्घाटन किया था. जिसमें दरार आने के बाद सवाल उठे रहे हैं।

Patna JP Ganga Path: बिहार की राजधानी पटना में ₹3831 करोड़ की लागत से बना जेपी गंगा पथ एक बार फिर सुर्खियों में है। जेपी गंगा पथ, जिसे पटना का ‘मरीन ड्राइव’ भी कहा जाता है, 20.5 किलोमीटर लंबा यह पथ दीघा से दीदारगंज तक गंगा के किनारे बनाया गया है। इसका उद्देश्य शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाना था। 

लेकिन उद्घाटन के बाद जब वाहनों का आवागमन शुरू हुआ, तो दीदारगंज के पास पिलर A-3 के आसपास सड़क की सतह पर दरारें दिखाई दीं। हैरानी की बात यह है कि यह दरारें सिर्फ एक हिस्से तक सीमित नहीं, बल्कि पथ की दोनों लेन में फैल गई हैं। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद निर्माण एजेंसी और पथ निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

दरारें आने से निर्माण पर उठे सवाल 

ब्रिज पर जैसे ही आम वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, सड़क पर दबाव बढ़ा और दरारें दिखने लगीं। विशेषज्ञों और लोगों का मानना है कि ये दरारें निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं चुनाव से पहले ब्रिज को जल्दबाजी में चालू तो नहीं कर दिया गया।

अधिकारियों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

दरार एक्सपेंशन ज्वाइंट में आई थी, जिसे ढलाई से ढका गया था।गाड़ियों की आवाजाही और कंपन के कारण यह सतह पर उभर आया।कोई क्रैक या स्ट्रक्चरल डैमेज पुल या सड़क संरचना में नहीं है।एक्सपेंशन ज्वाइंट को फिर से भर दिया गया है।

सरकार की चुप्पी पर नजर 

यह पहला मौका नहीं है जब बिहार में कोई नया ढांचा उद्घाटन के बाद विवादों में आया हो। हाल ही में अररिया जिले में एक नवनिर्मित पुल में भी दरारें मिली थीं। इसके अलावा, सुपौल, भागलपुर और अन्य जिलों में पुल ढहने की घटनाएँ भी सामने आ चुकी हैं। 

जेपी गंगा पथ जैसे ₹3831 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट में इतनी जल्दी दरारें मिलना गंभीर चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंक्रीट की क्वालिटी, डिजाइन में खामी या जल्दबाजी में काम पूरा करना ऐसी समस्याओं की बड़ी वजह हो सकता है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।