Bihar News: पटना से गोरखपुर के लिए Vande Bharat ट्रेन को मिली मंजूरी, इन स्टेशन पे भी रुकेगी ट्रैन 

Vande Bharat: पटना से गोरखपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है। अब इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, जिससे यह सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vande Bharat: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बनाई जा रही है। इसके लिए नॉन इंटरलॉक के काम के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिया गया है। इस मेगा ब्ल़क के कारण कम से कम 22 गाड़ियां प्रभावित होंगी। उत्तर-पूर्व रेलवे ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। मेगा ब्लॉक के कारण गोरखपुर के सात प्लेटफॉर्म बंद रहेंगे। सिर्फ प्लेटफॉर्म संख्या एक और तीन से गाड़ियों का संचालन होगा। इसी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें इससे प्रभावित होंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर को सर्व किए खाने की क्वालिटी खराब है, तो उससे फूड का पूरा पैसा रिफंड मिलता है। फूड का पैसा टिकट में ही जुड़ा होता है, ऐसे में अगर आपका खाना 200 रुपये का है और खराब है, तो शिकायत के बाद आपको उतने पैसे वापस मिल जाएंगे। यह रेलवे का रूल है। लेकिन खाने की शिकायत आपको तुरंत ही करनी पड़ती है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

क्या है योजना

भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, पटना और गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। ट्रायल रन और अन्य तकनीकी जांच के बाद इसका परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। यह ट्रेन थावे जंक्शन और गोपालगंज स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे ज्यादातर यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।

क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत 

तेज़ स्पीड: वंदे भारत ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा तक रहेगी, ताकि पटना से गोरखपुर जानें में अत्यधिक समय बर्बाद ना हो।

आधुनिक सुविधाएं: इन ट्रेनों में ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए घूमने वाली कुर्सियां (रोटेटिंग सीट्स), ऑन-बोर्ड वाई-फाई और इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा देखने को मिलेगी।

बेहतरीन आराम: यात्रियों को बेहतर सफर के लिए आरामदायक सीट्स, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम मिलेगा।

सुरक्षा: ट्रेनों में कवच तकनीक (Train Collision Avoidance System) भी होगी, जो हादसों की आशंका को न्यूनतम करती है।

किन-किन स्टेशनों से होकर गुज़रेगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से संचालित होकर सीतलपुर, खैरा, मशरक, गोपालगंज, थावे जंक्शन और कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक का सफर तय करेगी। इस रूट पर यह ट्रेन न केवल यात्रा के समय को घटाएगी, बल्कि यात्रियों को एक उच्च स्तरीय ट्रैवल अनुभव भी देगी। 

पटना और गोरखपुर रूट का क्या है महत्व

जानकारी के लिए आपको बताते चले कि, पटना और गोरखपुर दोनों ही बड़े धार्मिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक केंद्र हैं। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस जैसे प्रसिद्ध स्थल हैं और पटना में महावीर मंदिर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब जैसे स्थल मौजूद हैं। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को बेहद कम समय में सफर करने का विकल्प मिलेगा। 


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।