कौन हैं IAS S Siddharth? बिहार में क्यों हो रही है इनकी इतनी चर्चा 

IAS S Siddharth: डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है। हालाँकि, डॉ. सिद्धार्थ एक प्रशिक्षु पायलट ,पेशेवर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर , एक पेंटर और एक कार्टूनिस्ट भी रह चुके है।

IAS S Siddharth: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस (ACS) एस. सिद्धार्थ आजकल काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ जी ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के किस्से सुनाए। साथ ही उन्होंने सफलता के मंत्र भी दिए। उन्होंने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लासेज चलाने की भी जानकारी दी। बच्चों ने शिक्षकों की कुछ शिकायतें भी कीं, जिन पर एस सिद्धार्थ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तो चलिए जानते है कि एस सिद्धार्थ कौन है और उन्होंने कितनी और कहां-कहां से पढ़ाई की है। 

कौन हैं एस सिद्धार्थ ?

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं और गृह सचिव की भी भूमिका में हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक और पीएचडी व IIM अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की है। 

एस सिद्धार्थ मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और भोजपुर आदि जिलों के डीएम भी रहे। उनकी पहचान तेज तर्रार आइएएस अधिकारी के रूप में होती है। बिहार सरकार के अधीन अलग-अलग विभागों में उन्होंने प्रमुख पदों को संभाला है और अब सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी हैं। 

पायलट में भी दिया योगदान 

एसीएस एस. सिद्धार्थ हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। साल 2020-2021 में जब भारत समेत पूरी दुनिया में कोविड महामारी फैली हुई थी। तब उन्होंने अपने समय का सदुपयोग करते हुए हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा एस. सिद्धार्थ को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी बहुत पसंद है। 

इन संघर्षो से गुजरकर बने IAS 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एस सिद्धार्थ अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। वे कभी सब्जी खरीदते दिखते हैं, तो कभी सड़क किनारे दाढ़ी बनवाते। बच्चों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे बचपन में कंचे और पतंग उड़ाते थे। पढ़ाई में बहुत तेज नहीं थे, पर ठीक-ठाक थे। खेलना बहुत पसंद था। खेलने के साथ पढ़ाई भी जारी रखी। मेहनत से IAS बने। आज भी खूब पढ़ते हैं।

कहाँ तक पढ़े है एस सिद्धार्थ

एस सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 1987 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया। 1989 में IIM अहमदाबाद से MBA किया। फिर IIT दिल्ली से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। कोविड के समय में उन्होंने विमान उड़ाने का प्रशिक्षण भी लिया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी उनका शौक है। प्रकृति से उनका प्रेम उनकी सादगी में दिखता है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।