CBSE 12th Result Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE बहुत जल्द कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित करेगा। CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर या SMS के माध्यम से देखे जा सकते हैं।
इस साल, बोर्ड ने सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा XII) 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट्स से बता चला हैं कि CBSE परिणाम 2025, 10 मई से 15 मई 2025 के बीच घोषित होने की संभावना है, तो चलिए इसके बारे म विस्तार से जानते है।
कहाँ देखें CBSE कक्षा 12वीं का परिणाम
अपना रिजल्ट देखने के लिए, छात्र को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी जैसा कि आपके एडमिट कार्ड पर दिया गया है, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
42 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 42,00,237 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 10वीं कक्षा के 24,12,072 छात्र और 12वीं कक्षा के 17,88,165 छात्र शामिल थे। परीक्षा पूरी हो चुकी है और बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड और CISCE द्वारा ICSE व ISC बोर्ड के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा कई राज्यों ने भी अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। शायद यही वजह है कि, CBSE रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता और अफवाहें दोनों ही बढ़ गई हैं।
जल्द ख़त्म होगा लाखों छात्रों के इंतज़ार
CBSE की ओर से परीक्षाएं संपन्न होने के 55 दिनों के अंदर रिजल्ट की घोषणा की जाती है। अनुमान के मुताबिक इस वर्ष बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच जारी होने की संभावना है।
ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
- इसके लिए सबसे पहले आपको CBSE के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- यहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कब आएगी टॉपर्स की लिस्ट
CBSE हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा। दरअसल, बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतियोगिता बढ़ती है। इसी को देखते हुए CBSE बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट को जारी नहीं करेगा।