IPL 2025: बस 3 रन से चुके श्रयेष अय्यर सतक बनाने से…  जाने शशांक ने क्यों नहीं दिया स्ट्राइक


IPL 2025: GT vs PBKS के बीच खेला गया 5वे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 11 रन से हराकर अपनी मजबूत शुरुआत दर्ज की कर लिया है।  इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाइ, अय्यर ने टीम के लिए खेलते हुए अपने सटक के बारे में एक बार भी नहीं सोच और अपने साथी खिलाडी सुशांत सिंह को अपना सोभाविक खेल खेलने को कहा।  

शंसक सिंह ने भी अय्यर का साथ देते हुए 16 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. शशांक और अय्यर के बीच महत्पूर्ण साझीदारी देखने को मिली।  

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की शानदार विजय शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 11 रन से हराकर अपनी मजबूत शुरुआत दर्ज की। इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और खेल भावना

मैच के अंतिम ओवर में, जब श्र्येश अय्यर शतक से बस तीन रन दूर थे, उन्होंने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह से कहा कि वे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें और उनके शतक की चिंता न करें। अय्यर की यह खेल भावना और टीम के प्रति समर्पण ने सभी का दिल जीत लिया।  ​

GT vs PBKS
GT vs PBKS

श्रेयस अय्यर की पारी पर सुशांत सिंह की प्रतिक्रिया 

अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी की सराहना करते हुए, शशांक सिंह ने कहा कि कप्तान ने उन्हें स्ट्राइक पर बने रहने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने मुझे कहा की, शशांक स्ट्राइक की टेंशन मत लो जाओ अपना स्वाभिक खेल खेलो और हर गेंद पे चौके छक्के मरने की कोसिस करो। अय्यर की इस बात से मेरी कॉन्फिडेंस और बढ़ गयी जिससे मुझे बेफिक्र खेलने में मदद मिली।  

गुजरात की टीम ने भी किया पलटवार 

हालाँकि गुजरात की टीम ये मैच हार गयी लेकिन जिस हिसाब से साई सुदर्शन और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे।  ऐसा लग रहा था ये मैच गुजरात आसानी से जित लेगी लेकिंग पंजाब किंग्स के भरोषमन्द गेंदबाज़ अर्शदीप ने खतरनाक बनती हुए पाटनर्शिप को तोर के मैच को पंजाब के तरफ मोड़ दिया।  

अंतिम शब्द कप्तान श्रेयष अय्यर के लिए 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। उनकी खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तिगत प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है। आने वाले मैचों में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।​ 

ये भी पढ़े ! IPL 2025: RR Vs KKR 6th Match, पहली जीत की तलाश में उतरेगी दोनों टीमें, जाने किसका पलड़ा भारी


About Author

Akshay Singh

मेरा नाम अक्षय सिंह है। मुझे क्रिकेट से जुड़ी न्यूज़ लिखने में बड़ा मजा आता है। में पिछले तीन सालों से इस फील्ड में काम कर रहा हु। मेने अपनी पढाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है।