Kesari Chapter 2 Release Date: अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2′ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है “साहस में रंगी क्रांति, केसरी चैप्टर 2.” मोशन पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है, तो चलिए इस फिल्म की OTT रिलीज़ डेट और कहानी जानते है।
फिल्म “Kesari Chapter 2” किस OTT पर होगी रिलीज
दरअसल, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म “केसरी चैप्टर 2” किस दिन OTT पर रिलीज़ होगी। किस OTT प्लटफॉर्म पर रिलीज़ होगी, इसको लेकर अपडेट आ गया है। दरअसल, फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अगर आपने साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को नहीं देखा तो आप उसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, “6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।” इसमें आगे कहा गया, “हजारों अफगानों के खिलाफ 21 सिख। संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन साहस के साथ आगे बढ़े और पराजित नहीं हुए। वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए।
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
‘केसरी चैप्टर- 2’ की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे।
कैसी होगी कहानी ?
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी।
इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार ‘केसरी चैप्टर 2’ के मोशन पोस्टर के अनुसार यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।
Here's what we know about "Kesari Chapter 2":
— Seth Freakin Rollins (@SfrRollins) March 25, 2025
👉Release Date: April 18, 2025
👉Director: Karan Singh Tyagi
👉Cast: #AkshayKumar, #AnanyaPanday, and #RMadhavan
👉Story: The film is based on the Jallianwala Bagh massacre that took place on April 13, 1919, in Amritsar, Punjab. pic.twitter.com/TYltOpW6Sm
ये भी पढ़े ! भूतिया सस्पेंस से तबाही मचाने आई “Chhorii 2”, OTT पर इस दिन होगा रिलीज