Lalit Manchanda Actor: मेरठ में बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह रविवार को अपने कमरे में सोने गए थे और फिर बाहर नहीं निकले। सुबह के समय उनके परिजन उन्हें उठाने पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार की शाम को अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, तो चलिए इस खबर के बारे में जानते है।

ललित मनचंदा ने क्यों किया सुसाइड
खबरों के मुताबिक, मेरठ के लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर में रहने वाले ललित के परिवार के अनुसार, एक्टर काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में थे। इसी के चलते एक्टर ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है। एक्टर की बॉडी उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी देखकर परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इन टीवी शोज में कर चुके थे काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ललित ने इंडिया मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी के चलते वह पत्नी तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे उज्जवल और बेटी श्रेया के साथ छह माह पूर्व मेरठ वापस आ गए थे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
मनचंदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सहायक भूमिकाओं में काम किया था। वह एक वेब सीरीज में नजर आने वाले थे, जिस पर उन्होंने हाल ही में काम करना शुरू किया था। मंगलवार को, CINTAA के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने ललित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और संवेदना व्यक्त की। एक्टर की एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘CINTAA ललित मनचंदा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।’
CINTAA expresses its condolences on the demise of Lalit Manchanda (member since 2012) #cintaa #condolence #restinpeace #rip @PoonamDhillon @dparasherdp @itsupasanasingh @HemantPandeyJi_ @ImPuneetIssar @rishimukesh @bolbedibol @iyashpalsharma @SahilaChaddha @actormanojjoshi… pic.twitter.com/sq6Cmv1gOB
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) April 22, 2025