Raid 2 Nasha Song: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ‘रेड’ के सीक्वल में आईआरएस अमय पटनायक के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस ने उल्टी गिनती गिनना शुरु कर दिया हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म रेड 2 का पहला सॉन्ग ‘नशा’ रिलीज कर दिया गया हैं। इस सॉन्ग में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।
तमन्ना भाटिया ने किया जबरदस्त डांस
आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का स्पेशल गाना नशा लॉन्च किया है। वीडियो में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया वाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में बैकअप डांसर्स के साथ कैमरे के लिए आत्मविश्वास से पोज दे रही है।
गाने में रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं। व्हाइट नॉइज कलेक्टिव द्वारा रचित यह गाना एक हाई-ऑक्टेन डांस नंबर है। तमन्ना भाटिया के इस एनर्जेटिक ट्रैक को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने गाया है।

स्त्री 2 के गाने से किया गया मुकाबला
लोग इस गाने से इंप्रेस तो हुए हैं लेकिन इस गाने को आज की रात से कंपेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा- वही डांस, वही एक्सप्रेशंस, वही कॉस्ट्यूम… निर्देशक/निर्माता उन्हें कुछ अलग क्यों नहीं देते… वे तमन्ना को केवल आकर्षक रूप में दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस गाने से इंप्रेस नहीं हुए। दूसरे ने लिखा- लुक्स और हर मामले में आज की रात जैसी ही गाना, अब तो ये बूढ़ी लगने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर फेन्स जमकर कर रहे तारीफ
वहीं इस सॉन्ग के रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी जाहिर करने के लिए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तमन्ना भाटिया ने अपने नशा वाली ठुमके से फिर धमाल मचा दिया है”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “तमन्ना भाटिया एक बार फिर धमाल मचा रही हैं”।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “रेड 2 ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है”। तमन्ना की यह विशेष उपस्थिति, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार के साथ स्त्री 2 के हिट ट्रैक आज की रात के बाद आई है।