Mufasa Ott Release Date: किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी ‘मुफ़ासा’, जानें सही डेट और समय


Mufasa Ott Release Date And Time: भारत में फिल्म ‘मुफासा’ को बहुत सारा प्यार मिला है। इसकी सभी सीरीज इंडिया में भी काफी पसंद की गई हैं। इस फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर रिलीज के वक्त इसे खूब प्यार मिला था, लेकिन अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

अब आप इसे घर बैठे ही देखने का मजा ले सकते हैं। जल्दी ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने ऑफिशियल अनांउसमेंट भी कर दी है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Mufasa Ott Release Date
Mufasa Ott Release Date

फिल्म ‘मुफ़ासा’ OTT पर कब होगा रिलीज 

अभी हाल में रिलीज हुई फिल्मों के शेड्यूल पर नजर डालें तो प्रोड्यूसर फिल्म की ओटीटी रिलीज और थिएट्रिकल रिलीज के बीच कम से कम 100 दिनों का अंतर रखते हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 मार्च को प्रीमियर की जाएगी। वही, विदुथलाई 2 का हिंदी संस्करण zee5 पर 28 मार्च को रिलीज होने वाला है।

क्या है फिल्म की कहानी 

मुफासा द लॉयन किंग की कहानी एक बार फिर आपका दिल छू लेगी। अपने माता-पिता को खोने के बाद, मुफासा लॉयन टाका के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, और साथ मिलकर, वे एक ऐसे सफ़र पर निकलते हैं, जो उनकी दोस्ती और फैमिली के संबंधों को चुनौती देता है। जैसे-जैसे वे बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करते हैं, उनका रिश्ता अपनी सीमा तक पहुंच जाता है। आखिर में मुफासा ऐसा लीडर बनता है, जिसे उसकी प्रजा सबसे ज्यादा प्यार करती है। 

भारत में कर रही छप्परफाड़ कमाई

मुफासा इन दिनों दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। बेहतरीन एनिमेशन, शानदार बैकग्राउंड स्कोर और रोचक कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल साबित हो रहे हैं। भारत में यह फिल्म भारत में पहले हफ्ते में 66.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी। वहीं, इसने दूसरे हफ्ते में 45.9 करोड़ रुपये कमाए थे। 18वें दिन इस फिल्म का कारोबार एक करोड़ 25 लाख रुपये का रहा था। 

ये भी पढ़े ! Sikandar Release Date: इस दिन रिलीज़ होगी सलमान खान की फिल्म “सिकंदर”, एडवांस बुकिंग शुरू 


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।