Sikandar Release Date: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का दर्शकों को बेकरारी से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर आज रविवार को रिलीज हुआ है। यह एक्शन फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ जमेगी।
फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि यह हिट होगी। इन अटकलों में कितनी सच्चाई है यह तो रिलीज के बाद ही साफ होगा, तो चलिए इस फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में जानते है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म ‘सिकंदर’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 30 मार्च 2025 को रविवार है, और ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को हो सकता है। वही, रमजान के कारण मुस्लिम दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ईद से पहले सिनेमाघरों से दूर रहता है। ऐसे में मेकर्स का प्लान यही है कि रविवार, 30 मार्च को छुट्टी के कारण ‘सिकंदर’ को तगड़ी ओपनिंग मिलेगी। वहीं उसके बाद ईद के मौके पर फैंस अपने भाईजान के साथ ईद मनाने उमड़ेंगे।
शूटिंग के दौरान क्यों हंसने लगी रश्मिका
हिंदी सिनेमा के भाईजान कहे जाने वाले इस अभिनेता ने मीडिया को बहुत ही व्यावहारिक जवाब देते हुए कहा, “मेरे और हीरोइन के बीच 31 साल का अंतर है, हीरोइन को यह समस्या नहीं है। हीरोइन के पिता को यह समस्या नहीं है, तो आप लोगों को क्या समस्या है। सलमान जिस वक्त यह जवाब दे रहे थे। रश्मिका के चेहरे पर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
सलमान खान ने आगे कहा कि जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी का परमिशन तो मिल ही जाएगा। सलमान खान ने इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रश्मिका जिस लगन से काम कर रही हैं वह तारीफ के काबिल है ।
6cr Done Booked ✅ #Sikandar
— SAMEER 𝘽𝙃𝘼𝙄 (@shaiksumer600) March 25, 2025
SIKANDAR ADV BOOKING OPEN pic.twitter.com/iKlu59lO2I
फिल्म में देखने को मिलेगा सलमान खान का धमाकेदार एक्शन
दर्शकों सलमान खान की हर तरह की फिल्में पसंद हैं। रोमांटिक, कॉमेडी या फैमिली ड्रामा, मगर उन्हें एक्शन में देखने का क्रेज अलग है। अभिनेता की एक्शन फिल्में पसंद की जाती हैं। फिर हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भी एक्शन का बोलबाला है। शुरुआत से दावे किए जा रहे हैं कि ‘सिकंदर’ में धांसू एक्शन सीक्वेंस हैं। ऐसे में यह भी दर्शकों को लुभाने की एक वजह बन सकती है।
ये भी पढ़े ! Sikandar Movie Advance Booking: ईद पर होगी छप्परफाड़ ओपनिंग, जानें कब से टिकट कर सकते है बुक