Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा मामला मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर भेजे गए एक धमकी भरे संदेश का है, जिसमें कहा गया कि सलमान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सलमान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
पिछले साल हुई थी सलमान के घर के बाहर फायरिंग
सलमान खान को जान से मारने की धमकी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम सामने आया था। लॉरेंस ने सलमान खान को कैमरे पर धमकी थी दी। पिछले साल सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी इस गैंग का नाम सामने आया था।
दो सालों में मिलीं कई धमकियां
पिछले दो वर्षों में सलमान को कई माध्यमों से धमकियां मिल चुकी हैं। फोन कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट्स और यहां तक कि उनके फार्महाउस की रेकी जैसी घटनाएं भी सामने आई थीं। 2022 में उनके पिता सलीम खान के लिए जॉगिंग पार्क में धमकी भरी चिट्ठी छोड़ी गई थी। 2023 में नाबालिग से लेकर शातिर अपराधियों तक ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।
पिछले साल घर के बाहर गोलीबारी हुई थी
पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह बाइक सवार दो हमलावरों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच गोलियां चलाई थीं। इस गोलीबारी में एक गोली सलमान के घर की दीवार पर भी लगी, जिससे घर का जाल टूट गया था। गोलीबारी के बाद हमलावर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई कड़ी सुरक्षा
पिछले साल सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सलमान खान की उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है।
धमकियों पर सलमान खान ने क्या कहा
बीते दिनों फिल्म ‘सिकंदर‘ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों पर रिएक्ट किया था। सलमान खान ने कहा था- ”भगवान, अल्लाह सब ऊपर है, जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. उतनी जिएंगे। सलमान खान ने यह भी कहा था कि, धमकियों की वजह से बहुत सारे लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।
Salman Khan Receives Another Death Threat; Police Launch Probe https://t.co/bizU4HVBEk #SalmanKhan #DeathThreat #MumbaiPolice
— Mumbai Pulse (@PulseMumbai) April 14, 2025