Sikandar Movie Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सिकंदर जिसने एडवांस बुकिंग शुरू होते ही गर्दा उड़ा दिया है। जी हा, जहा कुछ लोग बोल रहे थे कि, इस बार ईद पर सलमान खान की सिकंदर दर्शको के बीच मे इतनी हाइप नहीं बना पा रही है।
लेकिन उन सभी लोगो के मूह इसने अपनी एडवांस बुकिंग से बंद कर दिए है। दरअसल इसकी एडवांस बुकिंग को आज शुरू कर दिया है और कुछ ही घंटो मे इसने जबरदस्त एडवांस बुकिंग की है जिससे इसका कलेक्शन करोड़ो मे आ चुका है। वही, इससे इतनी उम्मीदें नहीं थी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

25 मार्च से जारी ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग
एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित, सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज में से एक है। मेकर्स ने बीते दिन फिल्म एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की डेट से पर्दा उठा दिया है, जिसके मुताबिक सलमान खान स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग आज यानी 25 मार्च, मंगलवार से शुरू हो चूका है।
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने के लिए आज ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की प्री-सेल्स की शुरुआत धमाकेदार होगी और अन्य बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर सकती है।
ट्रेलर पर फेन्स ने जमकर लुटाया प्यार
‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है। एक बात तो तय है कि सिकंदर में भाईजान का अलग ही एक्शन और स्वैग देखने को मिलेगा। ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है। भाईजान की ‘सिकंदर’ के 3 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर को 24 घंटे से पहले ही 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म “सिकंदर”
दरअसल, एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर 30 मार्च को ईद पर दस्तक देने वाली है जिसका पहला दिन का कलेक्शन इतिहासिक रहने वाला है, क्योकि इसे एडवांस बुकिंग से जबरदस्त रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। अभी 5 दिनों का समय इसकी रिलीज मे बचा हुआ है।
ऐसे मे जबतक ये एडवांस बुकिंग से अच्छी ख़ासी कमाई करने वाली है फ़िहलाल देखते है सिकंदर अपनी एडवांस से 20 करोड़ को पार करेंगी या नहीं। भाईजान के साथ फर्स्ट बार रश्मिका मंदाना साथ ही काजल अग्रवाल और शरमन जोशी नजर आने वाले है।
Get ready to be part of the @beingsalmankhan movement 💥
— VOX Cinemas Oman (@VOXCinemasOman) March 25, 2025
Advance booking is NOW OPEN for the action movie #Sikandar
🎟️Get your tickets and watch it this Eid at #VOXCinemas#SikandaratVOX #GreatMoments @MajidAlFuttaim pic.twitter.com/Dj1itHyMHR
ये भी पढ़े ! Kesari Chapter 2 Release Date: OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज