Sikandar vs Empuraan: सलमान खान की ‘Sikandar’ 30 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन इससे ठीक 3 दिन पहले मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को धमाल मचाएगी। भले चारों तरफ सिर्फ सिकंदर की बातें हो रही हों। लेकिन मोहनलाल की एम्पुरान के बारे में जो पता चला है। उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म सिकंदर को हर लिहाज से Box Office पर टक्कर दे सकती है, तो चलिए दोनों ही फिल्म के बारे में जानते है।
20 करोड़ के पार हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग ही 20 करोड़ के पार जा चुकी है, जो साबित करती है कि फिल्म रिलीज से पहले ही हिट होने की शुरुआत कर चुकी है। ईद के ही मौके पर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की नई मूवी सिकंदर भी रिलीज होनी है, जिसको लेकर काफी अच्छा बज बना हुआ है। वही, साउथ कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अपनी नई फिल्म एल 2 एम्पुरान के लिए कमर कस रहे हैं, जो इस ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ADVANCE BOOKING OPENS 25th MARCH https://t.co/W4hrgrLMvv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2025
In Cinemas from 30th March #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru… pic.twitter.com/rLA28mL14O
सिकंदर और L2 Empuran में छिड़ेगी महा जंग
L2 Empuraan के लिए हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पृथ्वीराज ने सुपरस्टार और सिकंदर के भव्य पैमाने की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा, सलमान खान की फिल्म “सिकंदर एक बहुत बड़ी परियोजना है। यह सलमान सर हैं, जो देश के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और हमेशा की तरह, वह ईद पर एआर मुरुगादॉस सर के साथ एक धमाकेदार कमर्शियल फ़िल्म लेकर आ रहे हैं।
मैं पूरी टीम को शुभकामनाएँ देता हूँ, मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। पृथ्वीराज जैसे अभिनेता की प्रशंसा और सम्मान के ये शब्द दिखाते हैं कि सलमान का प्रभाव क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर गया है, जिससे वे पूरे भारत और उसके बाहर एक जाना-माना नाम बन गए हैं।
L2 Empuran की खास बातें
इस फिल्म को काफी बड़े स्केल में बनाया गया है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। इस फिल्म से पहले मलयालम में कोई भी फिल्म इतने बड़े बजट के साथ तैयार नहीं की गई है। इस फिल्म को गोट लाइफ वाले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने साल 2019 में आई मोहनलाल की फिल्म लूसिफर को भी डायरेक्ट किया था और वो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू थी।
Did North Indian audience grew intellectually enough to enjoy class action movie such as L2 Empuran? #Empuraan pic.twitter.com/V6cMX2RpK5
— Æi (@Qushta1) March 22, 2025
ये भी पढ़े ! Sikandar Release Date: इस दिन रिलीज़ होगी सलमान खान की फिल्म “सिकंदर”, एडवांस बुकिंग शुरू