World Laughter Day 2025 को और भी बनाएं खास, इन शानदार विशेष से भेजें ढेरों शुभकामनाएं 

World Laughter Day 2025 Wishes: वर्ल्ड लॉफ्टर डे मनाने की शुरुआत मुंबई में डॉक्टर मदन कटारिया ने 10 मई 1998 को की थी। इसके बाद से हर साल मई महीने के पहली रविवार को यह त्यौहार मनाया जाता है।

World Laughter Day 2025 Wishes: हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया जाता है। इस साल यह 4 मई को मनाया जाएगा। हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। चेहरे की मुस्कुराहट मन को प्रसन्न रखने के साथ ही नकारात्मकता को भी दूर करती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ महत्वपूर्ण विशेष, जिन्हे आप अपने परिजनों और दोस्तों को भेज सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

हंसी आपको अंदर से हेल्दी और फिट बना देगा 

हर साल की तरह इस साल भी मई के महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है, और इस बार यह दिन 4 मई 2025 को आ रहा है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य तनाव भरी ज़िंदगी में हंसी के ज़रिए सकारात्मकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को शुभकामनाएं भेजते हैं और हंसते-मुस्कुराते माहौल को साझा करते हैं। अगर आप भी किसी को दिल से हंसाना चाहते हैं, तो इन यह खास शुभकामनाओं आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

World Laughter Day 2025 Wishes
World Laughter Day 2025 Wishes

वर्ल्ड लाफ्टर डे 2025 में दिल को छूने वाली शुभकामनाएं 

  • “हंसी वो दौलत है जो बांटने से बढ़ती है। इस वर्ल्ड लाफ्टर डे पर खुलकर हंसिए और मुस्कान बांटिए।” 
  • “जहां हंसी होती है, वहां टेंशन की कोई जगह नहीं होती। इस हंसी दिवस पर तनाव को कहें टाटा-बाय-बाय!” 
  • “खुश रहो, हंसते रहो… क्योंकि आपकी एक मुस्कान कई दिलों को राहत दे सकती है। Happy World Laughter Day!” 
  • “एक दिन ऐसा हो, जब सारे ग़म उड़ जाएं… और हर चेहरे पर बस मुस्कान रह जाए। हैप्पी लाफ्टर डे!” 
  • “हंसी से बढ़कर कोई एक्सरसाइज नहीं और मुस्कान से सुंदर कोई श्रृंगार नहीं। मुस्कुराइए जनाब!” 
  • “जब तक सांस है, हंसी मत छोड़ो! क्योंकि हंसते रहना ही असली ज़िंदगी है।” 
  • “मुस्कुराइए! ये वो कर्व है जो ज़िंदगी की हर टेढ़ी राह को सीधा कर देती है।” 
  • “हंसी इंसान की सबसे प्यारी भाषा है। इसे बोलने के लिए किसी अनुवादक की जरूरत नहीं।” 

वर्ल्ड लाफ्टर डे को इन तरीको से बनाएं खास 

  • इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को सुबह-सुबह एक मजेदार शुभकामना मैसेज भेजें। 
  • इसके आलावा परिवार के साथ बैठकर कॉमेडी फिल्म या शो देखें। 
  • ऑफिस में “हंसी का पिटारा” नाम से एक्टिविटी रखें। 
  • सोशल मीडिया पर अपनी हंसी की फोटो या वीडियो शेयर करें। 
  • इतना ही नहीं, अपने से बड़े बुजुर्गों और बच्चों को साथ लेकर लाफ्टर क्लब या पार्क में हंसी एक्सरसाइज करें। 


About Author

Beauty Kumari

में ब्यूटी कुमारी, मुझे लाइफ स्टाइल जैसे, हेल्थ टिप्स, रिलेशन टिप्स जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है। में पिछले पांच सालो से इस छेत्र में काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पूर्णया यूनिवर्सिटी से पूरी की है।