Patna School Closed: बिहार के पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल यह फैसला भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ताकि छात्र इस आयोजन का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार पटना में 22 और 23 अप्रैल को एक भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
22 अप्रैल को क्यों दी गई छुट्टी
22 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश घोषित करने का निर्णय इस आयोजन को और भी खास बनाता है। इस दिन का उद्देश्य स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं से परिचित कराना है।
यह आयोजन युवाओं में वायुसेना के प्रति रुचि और गर्व जगाने के साथ-साथ उन्हें करियर के अवसरों की जानकारी प्रदान करेगा। बच्चे न केवल हवाई करतबों का आनंद लेंगे, बल्कि राष्ट्रभक्ति और वैज्ञानिक उत्कृष्टता के प्रति प्रेरित भी होंगे।
विद्यार्थियों को देखने को मिलेगा भारतीय वायुसेना का ये खास नज़ारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है। सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अछ्वुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे।
इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली,अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गई है।
जेपी गंगा पथ पर होगा ये खास आयोजन
पटना में यह पहली बार है जब सूर्य किरण एरोबेटिक टीम जेपी गंगा पथ पर अपना प्रदर्शन करेगी। इससे पहले बिहार के बिहटा में 16 साल पहले ऐसा आयोजन हुआ था। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो बिहार के लिए गर्व का प्रतीक हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, सैन्य शौर्य और वैज्ञानिक प्रगति का एक अद्भुत संगम होगा।
जेपी गंगा पथ पर होने वाला यह शो एक घंटे तक चलेगा, जिसमें सूर्य किरण टीम के नौ विमान विभिन्न फॉर्मेशन और करतब दिखाएंगे। इसके अलावा, आकाशगंगा टीम भी अपने पैराशूट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहेगी। यह आयोजन राजकीय समारोह के रूप में घोषित किया गया है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के भी उपस्थित होने की संभावना है।