Bihar Weather: बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए आज मौसम विभाग ने बारिश, वज्रपात और बादल गरजने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पटना मौसम विज्ञान ने आज बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
बिहार के इन 26 जिलों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा होने की आशंका जताई गई है। कुछ जिलों में तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने का पूर्वानुमान है जारी किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
ठनका और भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में वज्रपात के साथ तूफानी बारिश होने के आसार है। जहां पर हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने वाली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 5 से 7 मई तक राज्य में बारिश जैसी स्थति बनी रहेगी। इसके बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
पटना मौसम विभाग ने ट्वीट कर जारी किया चेतावनी
Bihar Mausam Sewa Kendra के मुताबिक, बिहार के अधिकांश भागों में बादल छायें रहने के साथ-साथ भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। बिहार में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश, 40Km की स्पीड से हवा और बादल छाये रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार के 26 जिलों में 4 और 5 मई को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (02 मई 2025 )
— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) May 2, 2025
Weather Forecast for next 2 days (02 May 2025 )@officecmbihar@BiharDMD@BsdmaBihar @Agribih@WRD_bihar@BiharPlanning@bihar_police@IPRD_Bihar@airnews_patna@BiharTransport@Biharfire112@BiharEducation_@MWRD_Bihar pic.twitter.com/Qo8DyboOSY
बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा ने बदला रुख
दरअसल, IMD ने दावा किया है कि, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने आगे यह भी बताया कि, 2 और 3 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में सुरक्षित रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। बिजली के उपकरणों और पेड़ों से दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। हालांकि, मौसम बदलने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी था और बारिश से मौसम सुहाना होने की उम्मीद है।