Bihar Weather: बिहार में बारिश का अलर्ट खत्म होते ही अब भीषण गर्मी का अलर्ट आ गया है। कई जिलों में आज तापमान 42 डिग्री के पार रहने की संभावना है, तो वहीं लगभग 31 जिलों में लू को लेकर मौसम विभाग ने सावधान रहने की सलाह दी है।
बिहार में मौसम के करवट लेते ही आसमान से आग बरसने लगा है। कल से तापमान में तेज उछाल आया है, जिसके बाद प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
23 से 25 तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, रोहतास, बक्सर और भोजपुर में लू का अलर्ट जारी किया है। पटना के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम पारा में बढोतरी हुई।
यह 28.6 डिग्री रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में गया, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और औरंगाबाद का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। जबकि पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और सहरसा का तापमान 34 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
इन जिलों में जारी हुआ ‘हॉट अलर्ट’
मौसम विभाग ने आज 31 जिलों में हिट वेव और लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान, सारण, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी समेत कई जिले शामिल हैं। वहीं कुछ जिले ऐसे भी है जिनमे हिट वेव को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। इनमें आने वाले जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज , पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया,मधेपुरा, सहरसा और सुपौल है।
IMD ने जारी किया चेतावनी
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि गर्मी के जोखिम से बचने के लिए छायादार स्थान का सहारा लें। निर्जलीकरण से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पियें। ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी, नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करें जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
यदि आप बाहर काम करते हैं, तो टोपी और छतरी का प्रयोग करें। अपने सिर, गर्दन और चेहरे के अंगों पर एक नम कपड़े का प्रयोग करें। तीव्र उष्ण लहर के जिलों में फसल, सब्जी, पशु और पक्षियों पर प्रभाव पड़ सकता है।