Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा। मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। सोमवार को पूर्वी बिहार और तराई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
ठंडी हवाओं के साथ मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन और रात में लोगों को राहत मिल रही है। रात में हल्की ठंड भी महसूस हो रही है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
3 मई तक जारी रहेगा तेज आंधी और भारी बारिश का कहर
मौसम विभाग की मानें तो, आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 मई तक राज्यभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिससे लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
IMD के मुताबिक, समुद्र तल से 3.1 किमी और 9.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिमी हवाओं में एक गर्त बना हुआ है। इसके अलावा, औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर पूर्वोत्तर बांग्लादेश और 1.5 किमी ऊपर पूर्वोत्तर असम तथा आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे बारिश का दौर बना रहेगा।
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बिहार के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के मुताबिक, वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है, जिन जिलो में अलर्ट जारी किया गया है। उनमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 30 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। इसमें उत्तर बिहार तथा दक्षिण बिहार के सभी जिलों के तापमान में गिरावट के साथ बारिश या कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है। बीते सोमवार को कई जिलों में भारी और मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई।
सबसे अधिक दरभंगा के हायाघाट में 74 मिलीमीटर और मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। किशनगंज में 62, पूर्णिया 36, बेगूसराय 32.2, सहरसा 26.8 खगड़िया 24.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई।